24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे’ पिता की तरह अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का पुत्र कृष

Health Minister Son Hospital Inspection: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की तरह उनका 19 साल का पुत्र कृष अंसारी भी रांची के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है. मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड भी करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कृष के साथ उसके कुछ दोस्त भी हैं, जो वार्ड में उसका परिचय स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र के रूप में कराते हैं. इसके बाद मंत्री पुत्र कृष उनसे बातचीत करता है.

Health Minister Son Hospital Inspection: रांची, राजीव पांडेय-झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का 19 वर्षीय पुत्र कृष अंसारी रांची के सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहा है. उसके साथ कुछ दोस्त भी रहते हैं, जो मरीजों के समक्ष कृष का परिचय कराते हैं कि ये स्वास्थ्य मंत्री के बड़े बेटे हैं. कोई तकलीफ हो तो बताइए. मरीज और उनके परिजन कृष को अपना दु:ख-दर्द बताते हैं. दोस्तों के साथ अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कृष ने वीडियो को सोशल साइट पर अपलोड भी किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

मंत्री का बेटा आए हुए हैं, तकलीफ है तो बताइए-दोस्त

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी जिस तरह अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं, ठीक उसी तरह उनका पुत्र कृष अंसारी भी दोस्तों के साथ अस्पतालों का निरीक्षण करता दिख रहा है. वह मरीजों और उनके परिजनों से संवाद भी करता है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार एक युवक अस्पताल के वार्ड में पहुंचता है और मरीजों एवं उनके परिजनों से कहता है कि कोई तकलीफ हो तो बताइए. मंत्री का बेटा आए हुए हैं. बड़ा बेटा आए हुए हैं. इसके बाद मंत्री पुत्र कृष कुछ दोस्तों के साथ वहां पहुंचता है.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: हर महीने 15 हजार महिलायें हो रही योजना से बाहर, जानें क्या है कारण

तकलीफ डिटेल में बताइए, डायरेक्टली बात करेंगे-कृष

अस्पताल के वार्ड में दोस्त द्वारा परिचय कराने के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का पुत्र कृष मरीजों और उनके परिजनों से कहता है कि किसी को कोई तकलीफ हो तो डिटेल में बताइए. डायरेक्टली बात करेंगे. किसी का बिल देखकर वह कहता है कि चार्जेज तो इनवैलिड है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि मंत्री पुत्र को भी अस्पतालों के निरीक्षण का अधिकार है क्या?

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी को हाजिर होने का आदेश, हाईकोर्ट ने क्यों जतायी कड़ी नाराजगी?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel