Heat Wave Havoc: रांची-झारखंड में आज शनिवार को गर्मी और उमस की स्थिति रहेगी. 72 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. तीखी धूप लोगों की परेशानी बढ़ाएगी. मौसम विभाग ने हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया है. 13 मई से कहीं-कहीं मौसम का मिजाज फिर बदलेगा. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. राजधानी रांची में शुक्रवार की दोपहर में मौसम का मिजाज बदला और तीखी धूप के बीच हल्की बारिश हुई.
गर्मी और उमस की चेतावनी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 10 मई से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहेंगे. तीखी धूप भी उन्हें परेशान करेगी. 13 मई तक हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को राज्य के उत्तर पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर गर्मी और उमस की स्थिति रह सकती है.
झारखंड के इन चार जिलों में हीट वेव की चेतावनी
झारखंड में 12 मई को हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है. दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं हीट वेव चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के इन नौ जिलों में हीट वेव की चेतावनी
13 मई को झारखंड के नौ जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की गयी है.
बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले में कहीं-कहीं पर हीट वेव चल सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इमरजेंसी से निबटने के लिए कितना तैयार है रिम्स?
13 मई से ही बदलेगा मौसम का मिजाज
झारखंड में मौसम का मिजाज 13 मई से ही फिर बदल जाएगा. 15 मई तक बारिश से मौसम कूल-कूल रह सकता है. कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. रांची समेत आसपास के इलाकों में भी आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है. गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bokaro Mob Lynching: बोकारो मॉब लिंचिंग से आक्रोश, थाने का किया घेराव, दो आरोपी अरेस्ट-संजय कुमार मिश्रा