Heavy Rain Alert: सावन शुरू होते ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश होगी. इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
खूंटी, गुमला समेत 6 जिलों में 13 जुलाई को भारी वर्षा
मौसम विभाग ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 13 जुलाई 2025 के लिए ‘येलो अलर्ट’ (Yellow Alert) जारी किया गया है.
14 जुलाई को देवघर, दुमका समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में 14 जुलाई 2025 को भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
15 जुलाई को संताल परगना में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा है कि 15 जुलाई को देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहेबगंज जिलों में भारी बारिश हो सकती है. रांची मौसम केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा है कि झारखंड में 15 जुलाई तक हल्के से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
झारखंड में सामान्य से 69% अधिक बरसा मानसून
अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में एक जून से 12 जुलाई के बीच सामान्य वर्षापात 307 मिलीमीटर के मुकाबले 504.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह 64 प्रतिशत अधिक है.
पूर्वी सिंभूम में 157 प्रतिशत अधिक हुई वर्षा
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस अवधि में पश्चिम बंगाल से सटे पूर्वी सिंहभूम जिले में सर्वाधिक 157 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. इसके बाद राजधानी रांची में सामान्य से 150 प्रतिशत तथा सरायकेला-खरसावां में सामान्य से 130 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
झारखंड के 5 जिलों में सामान्य से कम बरसा मानसून
हालांकि, झारखंड के 5 जिलों देवघर, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में एक जून से 12 जुलाई 2025 के बीच बारिश जितनी बारिश होनी चाहिए, उससे 21 से 29 प्रतिशत तक की कम वर्षा हुई है. यानी इन 5 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.
इसे भी पढ़ें
Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद
तेतुलिया 103 एकड़ जमीन घोटाला: सीआईडी ने किंगपिन इजहार और अख्तर हुसैन को किया गिरफ्तार