Heavy Rain Alert: झारखंड में मानसून के प्रवेश से पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के रांची स्थित मौसम केंद्र ने 16 से 19 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र ने कहा है कि सोमवार 16 जून 2025 को लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
17 जून को 3 जिलों में बारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में वर्षा की प्रभाव आधारित चेतावनी जारी की गयी है. इस चेतावनी के मुताबिक, 17 जून 2025 को 3 जिलों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. ये तीन जिले गुमला, सिमडेगा और खूंटी हैं.इसी दिन लातेहार, लोहरदगा, रांची और पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
झारखंड के 4 जिलों में 18 जून को होगी बहुत भारी बारिश
बुधवार 18 जून 2025 को 4 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी 4 जिलों में बहुत भारी वर्षा होगी और 6 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है. जिन जिलों में बहुत भारी बारिश होगी, उसमें कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह और बोकारो जिला शामिल हैं. जिन जिलों में भारी बारिश होगी, उनमें चतरा, पलामू, लातेहार, देवघर, जामताड़ा और धनबाद शामिल हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हजारीबाग, कोडरमा समेत 9 जिलों में 19 जून को भारी वर्षा
बारिश का दौर गुरुवार 19 जून 2025 को भी जारी रहेगा. इस दिन भी कई जिलों में भारी वर्षा होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा और दुमका जिले में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम केंद्र के स्पेशल बुलेटिन 12 में यह भी बताया गया है कि ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों में बारिश के दौरान क्या-क्या खतरा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : 40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
ऑरेंज अलर्ट वाले क्षेत्रों के लिए जारी चेतावनी
- कई जगहों पर भारी वर्षा या बहुत तेज बार्षा के कारण भू-स्खलन हो सकता है.
- पहाड़ी इलाकों में कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक परिवहन और आपूर्ति बाधित हो सकती है.
- कृषि और बागवानी फसल और पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है.
- जीवन और संपत्ति का भी नुकसान हो सकता है.
येलो अलर्ट वाले क्षेत्रों के लिए जारी चेतावनी
- कृषि और बागवानी फसल के साथ-साथ पौधरोपण को मामूली नुकसान हो सकता है.
- निचले इलाकों में जलजमाव होगा. इस दौरान लोगों को संभलकर वाहन चलाने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें
आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें
AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय
Monsoon Tracker: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात, जानें कब झारखंड पहुंचेगा मानसून, IMD ने दिया अपडेट
AK Roy Birth Anniversary: कॉमरेड एके राय के बारे में ये 10 बातें आप नहीं जानते होंगे