24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy rain alert: रांची में झूमकर बरसे बादल, गरज के साथ वज्रपात

Heavy rain alert: रांची में दोपहर बाद जमकर बारिश हुई. इस दौरान तेज हवाएं चलीं. गरज के साथ वज्रपात हुआ. जोरदार बारिश के बाद मौसम में ठंडक आ गयी है.

Heavy rain alert: राजधानी रांची में आज दोपहर बाद से तेज बारिश हुई. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात हुआ. तेज हवाएं भी चलीं. जोरदार बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है. लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. पूरी राजधानी पानी-पानी हो गयी. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बीच लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ में भारी बारिश की चेतावनी है. पूरे राज्यभर में तेज हवा के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी.

26 जून को बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Imd Orange Alert In 3 Districts 1
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

इधर, मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 24 जून से भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है. 24 जून से 27 जून तक जोरदार बारिश का अलर्ट है. इस दौरान 26 जून को कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इन जिलों में गुमला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बारिश से लोगों का हाल बेहाल

वहीं, रांची में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. बारिश का पानी लोगों के घर तक में घुस गया है. रविवार को हुई जोरदार बारिश में राजधानी की सड़कें डूब गयी थी. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी थी. हालात कुछ ऐसे थे कि लोग देर रात तक घर से पानी निकाल रहे थे. कुछ ही घंटों की बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया. गाड़ियां रोड पर सरकती नजर आ रही थी.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के सुदूर गांवों में पर्दे से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की कहानियां लिख रहीं महिलायें

Jharkhand Liquor Policy: नई उत्पाद नीति के तहत पूरी नहीं हुई प्रक्रिया, 1 जुलाई से शराब की बिक्री पर पड़ेगा असर

मॉनसून के सुहाने मौसम में करें इन खूबसूरत जगहों का दीदार, नेचर से हो जायेगा प्यार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel