27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Alert: झारखंड में 31 मई तक भारी से भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: झारखंड के विभिन्न जिलों में कल बुधवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आगामी कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. आज गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है.

Heavy Rain Alert: झारखंड में मौसम का रुख बदला हुआ है. विभिन्न जिलों में कल बुधवार की दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आगामी कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आज गुरुवार को भी कई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की आशंका है.

31 मई तक पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में तेज हवा, गरज और वज्रपात के साथ जमकर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसे लेकर राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखंड में 31 मई तक रहने की संभावना है. 1 जून को भी उत्तर-पश्चिमी इलाकों को छोड़कर अन्य अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चाईबासा में हुई सबसे अधिक बारिश

कल बुधवार को चाईबासा में सबसे अधिक 15 मिमी बारिश दर्ज की गयी. वहीं राजधानी रांची में 5-7 मिमी बारिश दर्ज हुई है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इधर बीते 24 घंटे में राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. राज्य भर में सबसे अधिक तापमान गोड्डा का 36.8 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें

Liquor Scam: सीएम हेमंत सोरेन की भूमिका संदेहास्पद, समन भेजकर हो पूछताछ – बाबूलाल मरांडी

Corona Virus: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, इतने मिले एक्टिव केस

देवघर पहुंचे महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बैद्यनाथ धाम में की पूजा

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel