Heavy Rain Alert: झारखंड में आज 6 जुलाई से 8 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, तो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.
11 जुलाई तक बारिश की संभावना
6 से 8 जुलाई तक पूरे राज्य में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दो दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है. 11 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
भारी बारिश से इन 4 जिलों का हाल होगा बेहाल
आज और कल 7 जुलाई को लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला और खूंटी में भारी से भारी बारिश की संभावना है. अत्यधिक बारिश से इन 4 जिलों का हाल बेहाल हो सकता है. मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी रांची समेत पलामू, चतरा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
7 और 8 जुलाई को यहां होगी अधिक बारिश
7 और 8 जुलाई को राज्य के पश्चिमी-दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना है. इन दो दिनों के लिए गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
MSME Idea Hackathon: आपके धांसू और इनोवेटिव आइडिया को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन