23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम अलर्ट! आज से तीन दिनों तक झारखंड में होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों का हाल होगा बेहाल

Heavy Rain Alert: 6 से 8 जुलाई तक पूरे राज्य में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दो दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश होगी. अत्यधिक बारिश से 4 जिलों का हाल बेहाल हो सकता है.

Heavy Rain Alert: झारखंड में आज 6 जुलाई से 8 जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने इस दौरान तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, तो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक झारखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा.

11 जुलाई तक बारिश की संभावना

6 से 8 जुलाई तक पूरे राज्य में वज्रपात और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही इन दो दिनों तक राज्यभर में मूसलाधार बारिश होगी. वहीं 8 से 11 जुलाई तक भारी बारिश के साथ वज्रपात और मेघगर्जन का येलो अलर्ट है. 11 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

भारी बारिश से इन 4 जिलों का हाल होगा बेहाल

आज और कल 7 जुलाई को लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला और खूंटी में भारी से भारी बारिश की संभावना है. अत्यधिक बारिश से इन 4 जिलों का हाल बेहाल हो सकता है. मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी रांची समेत पलामू, चतरा, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी-पश्चिमी सिंहभूम में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

7 और 8 जुलाई को यहां होगी अधिक बारिश

7 और 8 जुलाई को राज्य के पश्चिमी-दक्षिणी भाग में भारी बारिश की संभावना है. इन दो दिनों के लिए गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें

WATCH: मंत्री इरफान अंसारी की गोद में बच्चे ने कर दी सूसू, ठहाके मारकर हंसने लगे लोग, देखिए मंत्री का रिएक्शन

MSME Idea Hackathon: आपके धांसू और इनोवेटिव आइडिया को मिलेंगे 15 लाख रुपये, जल्द करें आवेदन

Rath Yatra: मुख्य मंदिर लौटे प्रभु जगन्नाथ, रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा भी हुए शामिल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel