Table of Contents
Heavy Rain Havoc in Jharkhand: झारखंड के लिए अगले 24 से 48 घंटे बहुत भारी हैं. कुछ जिलों में इस दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
बंगाल और उसके आसपास केंद्रित है लो प्रेशर एरिया
मौसम केंद्र रांची की ओर से स्पेशल बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें 7 जुलाई और 8 जुलाई के लिए भारी वर्षा की प्रभाव आधारित चेतावनी दी गयी है. इस बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह 8:30 बजे गांगेय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्र में निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) अब दक्षिण-पश्चिम गांगेय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास केंद्रित है.
2 दिन में झारखंड की ओर बढ़ेगा चक्रवाती परिसंचरण
इससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) औसतन समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. इसकी ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव भी है. अगले 2 दिन में धीरे-धीरे इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ को पार करते हुए आगे बढ़ने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मानसून ट्रफ डालटनगंज से बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही
मौसम केंद्र के बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डालटनगंज, पुरुलिया, दक्षिण-पश्चिम गांगेय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के इलाकों में बने निम्न दबाव के केंद्र से होते हुए वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है.
दक्षिणी झारखंड से बंगाल तक फैला है चक्रवाती परिसंचरण
बुलेटिन के मुताबिक, समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर और 7.6 किलोमीटर के बीच ट्रफ अब दक्षिणी राजस्थान से मध्य मध्यप्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी झारखंड होते हुए दक्षिण-पश्चिम गांगेय पश्चिम बंगाल और उसके पड़ोस पर बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण तक फैला है. ऊंचाई के साथ-साथ दक्षिण की ओर इसका झुकाव भी है.
Heavy Rain Havoc in Jharkhand: मौसमी प्रणाली का झारखंड पर दिखेगा असर
इन मौसम प्रणालियों का संयुक्त असर झारखंड में देखने को मिलेगा. इसकी वजह से अगले 24 से 48 घंटे के बीच झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग न जनता से आग्रह किया है कि वे सतर्क रहें. आवश्यक सावधानी बरतें, क्योंकि तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.
8 जुलाई के लिए मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 8 जुलाई 2025 के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, लातेहार, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.
फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने दी बाढ़ की चेतावनी
इससे पहले आईएमडी के हाइड्रोमेट डिवीजन के फ्लैश फ्लड गाइडेंस सेल ने राज्य के 8 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और 12 जिलों में फ्लैश फ्लड यानी अचानक बाढ़ आने का पूर्वानुमान जारी किया था.
झारखंड के इन 12 जिलों में बाढ़ की आशंका
फ्लैश फ्लग गाइडेंस सेल ने झारखंड के गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, रांची, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और बोकारो जिले में बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है.
70 फीसदी अधिक बरसा है मानसून
इस मानसून के सीजन में झारखंड में अब तक 432.9 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. आमतौर पर 1 जून से 6 जुलाई के बीच झारखंड में 255.3 मिलीमीटर वर्षा होती है. इस बार मानसून सामान्य से 70 फीसदी अधिक बरसा है.
इसे भी पढ़ें
Giridih News: गिरिडीह को भारतीय रेल की सौगात! पारसनाथ से नवादा तक चलेगी सीधी ट्रेन