27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश के बीच 3 जिलों में सभी स्कूल बंद, भीम बराज के 40 में 38 फाटक खोले गये

Heavy Rain Havoc: झारखंड में इस वर्ष मानसून की भारी बारिश की वजह से राज्य की नदियां उफान पर हैं. बांध और जलाशय लबालब हो गये हैं. बराज पर अतिरिक्त पानी का दबाव बढ़ गया है. फलस्वरूप 3 जिलों में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. भीम बराज के 40 में से 38 फाटक खोल दिये गये हैं. मौसम का सारा अपडेट यहां पढ़ें.

Heavy Rain Havoc| Schools Closed: झारखंड में मानसून की शुरुआत के बाद से लगातार भारी बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में पलामू, गढ़वा और लातेहार जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. इसके मद्देनजर इन तीनों जिलों के सभी स्कूलों को गुरुवार 17 जुलाई 2025 को बंद रखा गया.

3 जिलों में 2 दिन से लगातार हो रही है बारिश

एक अधिकारी ने बताया कि इन 3 जिलों में पिछले 2 दिन से मध्यम से भारी बारिश जारी है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि इन जिलों के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश की संभावना है.

पलामू में बाढ़ से निपटने के व्यवस्था कर रहा प्रशासन

आईएमडी की चेतावनी को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पलामू जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. जिले में जलभराव और बाढ़ से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर कोयल परियोजना से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया

उत्तर कोयल परियोजना क्षेत्र के भीम बैराज के 40 में से 38 गेट बुधवार को बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर खोल दिये गये. बैराज के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गेट खोलने के बाद लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

Heavy Rain Havoc: लगातार बढ़ रहा उत्तरी कोयल का जलस्तर

उन्होंने कहा कि उत्तरी कोयल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसलिए नाविकों और मछुआरों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गयी है.

गढ़वा, लातेहार में भी स्कूलों को किया गया बंद

गढ़वा और लातेहार जिले में प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के बीच एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में एक जून से 16 जुलाई के बीच 70 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

झारखंड में सामान्य से 70 फीसदी अधिक बारिश

इस अवधि के दौरान झारखंड में 348.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 595.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से 70 फीसदी अधिक है. सबसे ज्यादा वर्षा पूर्वी सिंहभूम में हुई है. यहां अब तक 1014.5 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें

देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर बना जमशेदपुर, राष्ट्रपति से मिला सम्मान

Snake Bite: कोल्हान में सर्पदंश के सबसे अधिक मामले, केवल डेढ़ साल में इतनी अधिक मौतें, आंकड़े देख चौंक जायेंगे आप

एक साथ मिलेगी 3 माह की राशि, अगले सप्ताह अकाउंट में आयेंगे खटाखट पैसे, पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

झारखंड में PM आवास योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कर दी बड़ी अपील, लिखा पत्र

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel