Heavy Rain: रांची-झारखंड के रांची समेत नौ जिले में अगले दो घंटे में जोरदार बारिश होगी. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. राज्य के दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बादल गरज रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
इन जिलों के लिए चेतावनी जारी
झारखंड के जिन नौ जिलों में अगले दो घंटे में जोरदार बारिश होगी, उन जिलों में रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग, खूंटी, लातेहार, रामगढ़, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की आशंका जतायी गयी है.
ये भी पढ़ें: Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला में देवघर आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 11 जुलाई से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि पांच जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत रेड अलर्ट जारी किया गया है. एक जुलाई को उत्तर-पश्चिमी एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम रहने पर सुरक्षित रहने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री ने की घोषणाओं की बारिश- गिरिडीह में खुलेंगे यूनिवर्सिटी, स्टेट ऑफ आर्ट सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज