27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम

Heavy Rain Waterlogging Complaint Number: रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने भारी बारिश को देखते हुए कहा कि सभी कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे. उन्होंने रांची को सात जोन में बांटकर हर जोन के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन करने का निर्देश दिया. सोमवार को निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक कर उन्होंने निर्देश दिए.

Heavy Rain Waterlogging Complaint Number: रांची-झारखंड में मानसून के आगमन और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासक सुशांत गौरव ने सोमवार को निगम के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि भारी बारिश को देखते हुए सभी कर्मी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे. उन्होंने रांची को सात जोन में बांटकर हर जोन के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन करने का निर्देश दिया. इस टीम में उन्होंने सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, सैनिटरी सुपरवाइजर, कनीय अभियंता व सुपरवाइजर को रखने का निर्देश दिया.

स्पॉट का निरीक्षण कर जांच करेगी टीम


सुशांत गौरव ने कहा कि टीम जलजमाव वाले स्पॉट का निरीक्षण करते हुए इसकी स्थिति, संभावनाएं और मूल कारणों की विस्तृत जांच करेगी. साथ ही अविलंब कार्रवाई करते हुए जलजमाव की स्थिति को व्यवस्थित करेगी. संबंधित जगह पर भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए उचित कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर प्रशासक संजय कुमार, उप प्रशासक रवींद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक एवं नगर अभियान प्रबंधक उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह-2025: पश्चिमी सिंहभूम के 750 से अधिक मेधावी छात्र सम्मानित

जलजमाव के लिए सभी मशीनरी का करें उपयोग


प्रशासक ने जलजमाव व नालियों की सफाई के लिए निगम की सभी मशीनरी जेसीबी, सुपर सकर मशीन, डिसिल्टिंग मशीन आदि का उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो नालियां नन-फंक्शनल होकर महीनों से बंद पड़ी हैं, उन्हें खोद कर फंक्शनल किया जाये.

जलजमाव हो तो करें शिकायत दर्ज


उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि अगर उनके क्षेत्र में जलजमाव हो रहा है तो वे इसकी शिकायत नगर निगम के कनेक्ट सेंटर 18005701235 पर दर्ज करायें. प्राथमिकता के आधार पर ऐसी शिकायतों का निबटारा किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Rain: धनबाद में दिनभर रही उमसभरी गर्मी, शाम में झमाझम बारिश से राहत, 25 जून के लिए येलो अलर्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel