27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून फिर हुआ सक्रिय, आज 13 जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से एक बार फिर झारखंड में माॅनसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है.

रांची. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से एक बार फिर झारखंड में माॅनसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका व्यक्त की है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 24 जुलाई को रांची, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर व दुमका में भारी बारिश की चेतावनी है. इन इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 25 जुलाई को वज्रपात व तेज हवा के साथ पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी है. इसे देखते हुए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, बोकारो, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, कोडरमा, दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ व गोड्डा में भी वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 जुलाई को रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम में भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सचेत रहने की अपील की गयी है. वहीं 27 जुलाई को लोहरदगा, गुमला व सिमडेगा में वज्रपात के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि रांची, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, लातेहार, गढ़वा व पलामू में मध्यम व भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. 28 जुलाई को भी यही स्थिति रहेगी. इधर, बुधवार को कई इलाकों में बारिश हुई. सबसे अधिक बोकारो में 11 मिमी बारिश हुई, जबकि रांची में पांच मिमी तेज बारिश हुई. देर रात भी चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, रामगढ़ व रांची में बारिश हुई.

राज्य में अब तक 647.7 मिमी बारिश हुई

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक जून 2025 से अब तक झारखंड में कुल 647.7 मिमी बारिश हुई है. जबकि सामान्य वर्षापात 426 मिमी है. यानि राज्य में अब तक 52 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. इधर लगातार बारिश होने से राज्य में अब तक लगभग 13 से 15 प्रतिशत ही धनरोपनी हो पायी है. पुनः लगातार बारिश से एक बार फिर खेती प्रभावित होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel