23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांचीवाले हो जाएं सावधान! भारी से बहुत भारी बारिश का है रेड अलर्ट, DC ने जारी की गाइडलाइंस

Heavy To Extremely Heavy Rain Alert: रांची में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने संबंधित विभागों को स्थिति पर नजर रखते हुए तैयारी करने का निर्देश दिया है. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने 18 और 19 जून को आम लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए गाइडलाइंस जारी की है. 19 जून को रांची के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Heavy To Extremely Heavy Rain Alert: रांची-मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार और कल यानी गुरुवार (18 और 19 जून 2025) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश, तेज हवाओं और आपदा की चेतावनी जारी की गयी है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों और आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. इसके साथ ही संबंधित विभागों को आपातकालीन तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. 19 जून को रांची के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

रेड अलर्ट का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश


जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) को निर्देश देते हुए सभी मुखिया समूहों के माध्यम से रेड अलर्ट और सुरक्षा उपायों से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और आपातकालीन किट तैयार करने को लेकर निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Ranchi School Closed: 19 जून को बंद रहेंगे रांची के सभी स्कूल, भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर डीसी ने जारी किया आदेश

जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए निर्देश


जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ/डीएसई) स्कूलों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखें. मौसम की स्थिति के आधार पर स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का निर्णय तुरंत लेने के निर्देश दिए गए है. स्कूल परिसरों में जलभराव या अन्य जोखिमों की स्थिति पर त्वरित कार्रवाई करें.

क्षेत्रीय निगरानी समितियों को दिए निर्देश


क्षेत्रीय निगरानी समितियों (आरएमसी) के साथ मिलकर जाम नालियों, रुके हुए पानी और गिरे हुए पेड़ों की स्थिति पर नजर रखने, जल निकासी की व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की तैयारी रखने को कहा गया है.

ट्रैफिक डीएसपी को ये निर्देश


पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ट्रैफिक/जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) यातायात की स्थिति पर विशेष ध्यान देने खासकर टूटे हुए वाहनों, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों और बारिश के कारण बह गए सड़कों/पुलों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आवश्यक संसाधनों को तैनात करें और नागरिकों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

जिला प्रशासन का नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश


रांची जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें. आपातकालीन स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें. अपने घरों में पानी, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक सामग्री तैयार रखें.

सतर्क रहने और स्थिति पर नजर रखने का निर्देश

सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समन्वय और कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. रांची जिला प्रशासन ने कहा है कि पूरी स्थिति पर नजर है. आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ‘फिर उगना’ के लिए झारखंड की आदिवासी बिटिया डॉ पार्वती तिर्की को साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel