Heavy To Extremely Heavy Rain Alert: रांची-झारखंड के तीन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिले में सोमवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. 15 और 16 जुलाई को सात जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आम लोगों से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील की गयी है.
यहां भी कहर ढा सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को गुमला, सिमडेगा एवं खूंटी में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और देवघर में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के 9 जिलों में 3 घंटे में बदलेगा मौसम, बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 16 जुलाई तक बहुत भारी बारिश
छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग जिलों में 15 जुलाई (मंगलवार) को भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पांच जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
झारखंड के पांच जिलों में 16 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इनमें पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिला में शामिल है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा एवं देवघर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर