Heavy To Extremely Heavy Rain: रांची-झारखंड में भयंकर बारिश कहर ढा सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज 15 जुलाई (मंगलवार) और 16 जुलाई (बुधवार) को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. झारखंड के 7 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने आम लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान सुरक्षित और सावधान रहें.
आज पलामू समेत इन जिलों में बहुत भारी बारिश का कहर
झारखंड के गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, कोडरमा और हजारीबाग जिले में 15 जुलाई (मंगलवार) को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस बाबत ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज और गिरिडीह जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: IMD Flash Flood Alert: सावधान! झारखंड पर भारी हैं अगले 24 घंटे, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, आईएमडी की चेतावनी
16 जुलाई को भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के पांच जिलों में 16 जुलाई को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. इनमें पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिला शामिल है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रांची, गढ़वा, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा एवं देवघर जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: School Closed: झारखंड के इस जिले में 15 जुलाई को 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किया आदेश
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: कौन हैं झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जज तरलोक सिंह चौहान?
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 15 और 16 जुलाई को 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी