Heavy To Very Heavy Rainfall Alert: रांची-झारखंड में अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. गुरुवार को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश ((Heavy to very heavy rainfall warning)) का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
इन तीन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इस बात ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है. गरज और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है. बिजली के खंभों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: रांची के सिल्ली में एक घर में घुसा बाघ, रेस्क्यू में जुटी टीम, निषेधाज्ञा लागू, रॉयल बंगाल टाइगर से दहशत
भारी बारिश का येलो अलर्ट
झारखंड के रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
29 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि तीनों दिन भारी बारिश होगी. गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Gift: केंद्रीय कैबिनेट की झारखंड को बड़ी सौगात, झरिया संशोधित मास्टर प्लान के लिए 5940 करोड़ मंजूर
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: रिमझिम बारिश से बदला रांची का मौसम, झारखंड के 8 जिलों में 3 घंटे में जोरदार बारिश की चेतावनी