23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ईद व सरहुल पर्व पर कर्मियों को वेतन दे एचइसी प्रबंधन

हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने की मांग

रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने एचइसी प्रबंधन से ईद व सरहुल पर्व को देखते हुए कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि ठेका कामगारों को इएसआइ सुविधा मिलनी चाहिए. साथ ही जो सेवानिवृत्त, ठेका कामगार अगर आवंटित क्वार्टर वापस करना चाहते हैं, तो उसे नगर प्रशासन जमा कर ले. बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जीवन यापन के लिए वेतन की आधी राशि मिलनी चाहिए. प्रबंधन को-ऑपरेटिव कामगार को क्वार्टर नार्मल रेंट पर 11 वर्ष के लिए आवंटित करे, नहीं तो हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार रुपये का भुगतान करे. श्री सिंह ने कहा कि 13 अप्रैल को होनेवाला यूनियन का वार्षिक सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. वहीं कार्यकारिणी की बैठक 12 अप्रैल को होगी. बैठक में भोला साव, दिलीप कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, राजेंद्र कांत महतो, राममोहन बैठा, जगन्नाथ राम, सुधीर कुमार मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, जयवीर झा, बीएन तिवारी, डीपी सिंह, सीएस दास, बादल उपस्थित थे.

डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक फोरलेन पर काम जल्द

रांची. डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक फोर लेन सड़क का काम जल्द शुरू होगा. इसका टेंडर फाइनल कर लिया गया है. अब अंतिम रूप से सर्वे के बाद भू-अर्जन की कार्रवाई की तैयारी है. इसके लिए प्रक्रियाएं की जा रही है. यहां पर काफी जमीन लेने की जरूरत है. भू-अर्जन के बाद इसका काम शुरू होगा. वहीं सड़क के एलाइनमेंट का कार्य भी कर लिया गया है. यह सड़क रांची के इनर रिंग रोड का हिस्सा है. इसके बाद डीएवी हेहल से पंडरा तक इनर रिंग रोड बनाने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel