लापुंग.
ककरिया बजरंगबली मंदिर के समीप शनिवार को कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. जिसमें कांवरियों के बीच फल, खीर, शरबत, पानी का वितरण किया गया. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की ओर से उपचार की व्यवस्था की गयी. ज्ञात हो कि गुमला जिला के भरनो सिसई से गया साहू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांवरियों का जत्था लापुंग प्रखंड क्षेत्र के दोलैंचा ककरिया होते हुए आम्रेश्वर धाम खूंटी जल चढ़ाने जाता है. जिनकी सेवा के लिए शिविर लगाया जाता है. शिविर को सफल बनाने में विहिप जिला महामंत्री विरेन्द्र सोनी, समीर गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, रवि वर्मा, अनिल कुमार साहू, सीताराम पाठक, चुनिया राम, प्रवीण कुमार, प्रभात कुमार, विक्रम सिंह, कुंती देवी, कांती देवी, रिंकी कुमारी, रीतू कुमारी, रोहित कुमार, विश्राम प्रधान, गजाधर दास, अशोक लाल, विशु लोहरा, महेश कुमार, शंभू सेन व ग्रामीणों ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है