27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह है.

Hemant Soren Cabinet Expansion: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से किया गया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल समेत कई राष्ट्रीय नेता इसके गवाह बने थे. पांच दिसंबर को होने वाले झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हर प्रमंडल को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों को शामिल किया जाएगा. हर वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर लगा विराम

हेमंत सोरेन के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी थीं. मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब तारीख तय हो गयी है. राजभवन के बिरसा मंडप में पांच दिसंबर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और राजद से चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.

मंत्री पद के लिए लॉबिंग तेज

मंत्री पद के लिए कई लोगों के नामों की चर्चा है. इसके लिए पिछले कई दिनों से लॉबिंग तेज है. रांची से लेकर दिल्ली तक विधायक जोर-आजमाइश जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायक हर जुगाड़ लगाने में जुटे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. इसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा माले को दो सीटों पर विजय मिली है. पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट लेगी शपथ

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर कहा कि जब कोई बड़ा फैसला होता है तो उस पर चिंतन-मंथन किया जाता है. लगभग सभी चीजें पूरी हो गयी हैं. राज्यपाल से समय मांगा गया है. पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य होगा. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने ये बातें कहीं.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन की रांचीवासियों को जल्द एक और फ्लाईओवर की सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

Sunil Choudhary
Sunil Choudhary
25 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ.हार्ड न्यूज़ से राजनीतिक खबर करता रहा हूँ.वर्तमान में मुख्यमंत्री, पावर,इंडस्ट्रीज, माइंस संबंधित मामलों पर रिपोर्ट करता हूँ. बीबीसी,पैनोस और झारखंड सरकार से फेलोशिप ले चुका हूँ।कई बार अवार्ड ले चुका हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel