Cabinet Meeting : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज गुरुवार को कैबिनेट की अहम बैठक होगी. बैठक आज शाम 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस बाबत सूचना दी गयी है.
सारंडा को नया रिजर्व फॉरेस्ट बनाने का प्रस्ताव होगा पेश
आज सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में 3 मुख्य प्रस्तावों पर सबकी नजरें टिकी हुई है. इसमें सबसे पहला सारंडा को नया रिजर्व फॉरेस्ट बनाने के प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जायेगा. मंजूरी के साथ ही सारंडा झारखंड का 10वां वन अभयारण्य बन जाएगा. इसके अलावा नयी उत्पाद नीति और झारखंड स्टेट यूनिवर्सिटी बिल पर भी अहम फैसला आ सकता है.
इसे भी पढ़ें
मंत्री योगेंद्र प्रसाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, इस वजह से होना पड़ा था भर्ती