27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Cabinet: हेमंत के कैबिनेट में झामुमो से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, कांग्रेस नेता ने दिल्ली में डाला डेरा

Hemant Soren Cabinet : चुनाव में जीत के बाद अब झारखंड में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. विधायकों की मंत्री पद को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है. वहीं कांग्रेस के विधायक दिल्ली पहुंच गए हैं.

Hemant Soren Cabinet : हेमंत सोरेन पार्ट टू के कैबिनेट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है. झामुमो, कांग्रेस और राजद में मंत्री पद को लेकर लॉबिंग तेज हुई है. क्षेत्रीय संतुलन और जातिगत फैक्टर को ध्यान में रखकर कैबिनेट मंत्री के पद बांटे जायेंगे. संताल परगना और कोल्हान में इंडिया गठबंधन का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. ऐसे में इन दोनों क्षेत्रों से कुछ नया चेहरा सामने आ सकता है. संताल से हेमलाल मुर्मू और लुईस मरांडी के नाम की चर्चा झामुमो खेमा में है. लुईस मरांडी महिला हैं और अल्पसंख्यक कोटे से हैं.

पूर्व स्पीकर को कैबिनेट में मिल सकती है जगह

झामुमो में मथुरा प्रसाद, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र प्रसाद भी दौड़ में हैं. वही पलामू से मिथिलेश ठाकुर की हार के बाद भवनाथपुर से विधायक बने अनंत प्रताप देव को भी मौका मिल सकता है. कोल्हान से दीपक बिरुवा और रामदास सोरेन का दोबारा मंत्री बनना तय हैं. झामुमो खेमा में चर्चा है कि पिछली सरकार में स्पीकर रहे रबींद्र नाथ महतो को फिर से जवाबदेही मिल सकती है. हालांकि मथुरा प्रसाद के नाम की भी चर्चा है. ऐसी परिस्थिति में रवींद्र नाथ महतो को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

कांग्रेस नये चेहरों को दे सकती है मौका, विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

कांग्रेस विधायकों ने दिल्ली दौड़ लगायी है. आलाकमान के पास लॉबिंग होने लगी है. कांग्रेस भी इस बार नये चेहरे को मौका दे सकती है. इसमें प्रदीप यादव, जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, राधाकृष्ण किशोर, शिल्पी नेहा तिर्की और विक्सल कोंगाड़ी का नाम चल रहा है. वहीं जामताड़ा से विधायक डॉ इरफान अंसारी का नाम तय माना जा रहा है.

बन्ना के हारने के बाद कोल्हान से किसी नये नेता को मिल सकती है जगह

 पिछली सरकार में मंत्री रहे डॉ रामेश्वर उरांव और दीपिका पांडेय सिंह ने भी जोर लगाया है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के चुनाव हारने के बाद कांग्रेस कोल्हान से किसी नये नेता को कैबिनेट में जगह दे सकती है. दिल्ली पहुंचने वालों में सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, डॉ इरफान अंसारी, जयमंगल सिंह (अनूप सिंह), प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, भूषण बाड़ा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, डॉ अजय कुमार, राजेश ठाकुर शामिल हैं.

माले सरकार में अपनी भूमिका तय करने 29 को बैठेगी

माले की राज्य स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 29 नवंबर को होगी. बैठक में माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद रहेंगे. बैठक में पार्टी सरकार में अपनी भूमिका तय करेगी. सरकार में शामिल होने या नहीं होने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. बैठक में माले के नव-निर्वाचित विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो के साथ पूर्व विधायक विनोद सिंह, राजकुमार यादव और अन्य सदस्य शामिल होंगे.

Also Read: झारखंड में BJP का हर दांव हुआ फेल, एक ST और 3 SC सीट जीते, केंद्रीय नेतृत्व भी रहा नाकाम

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel