Table of Contents
Hemant Soren-Champai Soren on Pahalgam Terrorist Attack| जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की झारखंड के नेताओं ने निंदा की है. झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने इसे कायराना आतंकवादी हमला और झकझोर देने वाला करार दिया है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संदेश बिल्कुल स्पष्ट है- न भूलेंगे, न माफ करेंगे. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 2 पर्यटकों की मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना है.
हेमंत सोरेन बोले- कायराना और झकझोर देने वाला आतंकी हमला
इस आतंकी हमले के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है. मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला झकझोर देने वाला है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 22, 2025
मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
चंपाई सोरेन बोले- निहत्थे पर्यटकों पर हुआ हमला मानवता पर सीधा प्रहार
झारखंड भाजपा के नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आतंकी हमले को कायरतापूर्ण आतंकी हमला और मानवता पर सीधा प्रहार कहा है. उन्होंने भी सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. चंपाई सोरेन ने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर सीधा प्रहार है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘पीएम मोदी और अमित शाह स्वयं कर रहे मामले की मॉनिटरिंग’
चंपाई सोरेन ने आगे लिखा, ‘देश के दुश्मनों को पता होना चाहिए कि यह नया भारत है, जो ऐसे हर हमले के बाद और अधिक मजबूत होकर उभरता है. देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संदेश बिल्कुल स्पष्ट है- न भूलेंगे, न माफ करेंगे!’
बाबूलाल मरांडी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर इस घटना की निंदा की. कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय कृत्य है. इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जायेगा.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 22, 2025
निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना निंदनीय…
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला अत्यंत दु:खद -संजय सेठ
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकवादी हमला अत्यंत दुःखद है. यह निर्दोष पर्यटकों व नागरिकों पर कायरतापूर्ण हमला है. सभी प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.
कल्पना सोरेन ने कहा- अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए सरकार
झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा है कि पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकियों का कायराना हमला निंदनीय एवं दिल दहला देने वाला है. मरांग बुरु इस नृशंस घटना में शहीद हुए लोगों की आत्मा को अपने शरण में लें और शोकग्रस्त परिवारों को संबल दें. कहा, ‘मैं हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं एवं सरकार से मांग है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए.’
इसे भी पढ़ें
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद प्रयाग मांझी ने पारसनाथ में संभाली थी नक्सलवाद की कमान
Good News: धनबाद का यह इलाका बनेगा विकास का सबसे बड़ा केंद्र, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार
ऐसे झारखंड-बिहार का खूंखार नक्सली बन गया अरविंद यादव, दर्ज हैं 85 केस