24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन ने 86 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए एक-एक हजार, बीजेपी पर साधा निशाना

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 86 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर कर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. गोड्डा व पाकुड़ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Hemant Soren Gift: रांची-पूर्व सीएम चंपई सोरेन के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा और पाकुड़ में जनसभा को संबोधित किया. पाकुड़ में उन्होंने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ किया. 86 हजार महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर कर सीएम ने योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 से ही जबसे हमारी सरकार बनी है, तभी से इनके षड्यंत्र चल रहे हैं, लेकिन हमारी इंडी गठबंधन की सरकार लगातार चल रही है. हमारी सरकार के तीन-तीन मंत्री कोरोना काल में जनता के लिए काम करते हुए कुर्बान हो गए. हम डिगने वाले नहीं हैं. इस चुनाव में हमलोग इस राज्य से भाजपा का सफाया कर देंगे.

बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का लगाया आरोप

बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इनका तो काम ही है कि आए दिन कभी इस विधायक को खरीद लो, तो कभी उस विधायक को खरीद लो और पैसा ऐसी चीज है कि उन्हें इसके बल पर नेताओं-विधायकों को इधर-उधर घसीटने में देर नहीं लगती.

चुनाव की घंटी कब बजेगी भाजपा ही तय करेगी

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में अपने लोगों को बिठा रखा है, जो उन्हीं के इशारे पर काम करते हैं. झारखंड में चुनाव की घंटी कब बजेगी? यह भाजपा वाले ही तय करेंगे, लेकिन हम उन्हें बता देना चाहते हैं कि आज चुनाव की घंटी बजी और कल हम इनका सफाया कर देंगे.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का करेंगे शुभारंभ, विकास योजनाओं की देंगे सौगात

Also Read: Jharkhand Politics: चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने के कयासों के बीच सीएम हेमंत सोरेन का BJP पर हमला, पैसे के दम पर तोड़ी जा रही पार्टी

Sunil Choudhary
Sunil Choudhary
25 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूँ.हार्ड न्यूज़ से राजनीतिक खबर करता रहा हूँ.वर्तमान में मुख्यमंत्री, पावर,इंडस्ट्रीज, माइंस संबंधित मामलों पर रिपोर्ट करता हूँ. बीबीसी,पैनोस और झारखंड सरकार से फेलोशिप ले चुका हूँ।कई बार अवार्ड ले चुका हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel