23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की झारखंड को नए प्रखंडों की सौगात, बजट सत्र में विधायकों से किया ये आग्रह

Hemant Soren Gift: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए प्रखंडों के गठन की घोषणा की. उन्होंने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से उन्हें अवगत कराएं. इस पर सरकार निर्णय लेगी.

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए प्रखंडों के गठन को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों को मिला कर प्रखंड बनाने की मांग विधायकों की ओर से लगातार की जा रही है. यह विषय गंभीर है. हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से अवगत करायें. सरकार इस पर वृहत निर्णय लेगी. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर की ओर से पूछे गये तारांकित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की.

नौनीहाट को दें प्रखंड का दर्जा-देवेंद्र कुंवर


विधायक देवेंद्र कुंवर ने दुमका जिले के नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नौनीहाट से जरमुंडी प्रखंड की दूरी 12 किलोमीटर, रामगढ़ प्रखंड से 30 किलोमीटर, सरैयाहाट प्रखंड से 24 किलोमीटर और जामा प्रखंड से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण नौनीहाट के आस-पास के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में सरकारी कार्य कराने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जरमुंडी प्रखंड की पंचायत नोनीहाट, झालकी, पेटसार, राजसिमरिया, खरबिला, ढकचाघोंघा, रामगढ़ प्रखंड की पंचायत ततुड़िया, बोडिया, अमरपुर, बरमसिया, लतबेरवा, सरैयाहाट प्रखंड की पंचायत चंदुबथान लकड़बांक, कुशयारी, बरहेतु व जामा प्रखंड की पंचायत पलासी व लगला समेत कुल 17 पंचायतों के 180 गांवों को मिला कर नौनीहाट का दर्ज दिया जाये.

रामबांध को हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह


इससे पहले संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद अनुमंडल के अधीन रामबांध को मोहम्मदगंज प्रखंड से हटाकर हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पंचायत रामबांध से मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय की दूरी 11 किलोमीटर व दूसरे प्रखंड हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय से रामबांध पंचायत की दूरी पांच किलोमीटर ही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel