Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नए प्रखंडों के गठन को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों को मिला कर प्रखंड बनाने की मांग विधायकों की ओर से लगातार की जा रही है. यह विषय गंभीर है. हेमंत सोरेन ने कहा कि विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना को ध्यान में रखते हुए अपनी बातों से अवगत करायें. सरकार इस पर वृहत निर्णय लेगी. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर की ओर से पूछे गये तारांकित प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की.
नौनीहाट को दें प्रखंड का दर्जा-देवेंद्र कुंवर
विधायक देवेंद्र कुंवर ने दुमका जिले के नौनीहाट को प्रखंड का दर्जा दिलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि नौनीहाट से जरमुंडी प्रखंड की दूरी 12 किलोमीटर, रामगढ़ प्रखंड से 30 किलोमीटर, सरैयाहाट प्रखंड से 24 किलोमीटर और जामा प्रखंड से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के कारण नौनीहाट के आस-पास के ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय में सरकारी कार्य कराने में कठिनाई हो रही है. उन्होंने कहा कि जरमुंडी प्रखंड की पंचायत नोनीहाट, झालकी, पेटसार, राजसिमरिया, खरबिला, ढकचाघोंघा, रामगढ़ प्रखंड की पंचायत ततुड़िया, बोडिया, अमरपुर, बरमसिया, लतबेरवा, सरैयाहाट प्रखंड की पंचायत चंदुबथान लकड़बांक, कुशयारी, बरहेतु व जामा प्रखंड की पंचायत पलासी व लगला समेत कुल 17 पंचायतों के 180 गांवों को मिला कर नौनीहाट का दर्ज दिया जाये.
रामबांध को हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह
इससे पहले संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद अनुमंडल के अधीन रामबांध को मोहम्मदगंज प्रखंड से हटाकर हैदरनगर प्रखंड में शामिल करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पंचायत रामबांध से मोहम्मदगंज प्रखंड मुख्यालय की दूरी 11 किलोमीटर व दूसरे प्रखंड हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय से रामबांध पंचायत की दूरी पांच किलोमीटर ही है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद