22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा

Hemant Soren Gift: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन्हें बड़ा तोहफा दे सकते हैं. कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के डीए और पेंशनर्स के डीआर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. इसका लाभ 3 लाख से अधिक लोगों को मिलेगा. बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. यानी कर्मचारियों को 5 महीने का एरियर भी मिलेगा.

Hemant Soren Gift|Dearness Allowance Hike: झारखंड के सरकारी कर्मियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बड़ा तोहफा दे सकते हैं. गुरुवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में हेमंत सोरेन सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकती है. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि हो जायेगी. झारखंड के 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले हो जायेगी. कर्मचारियों का डीए और रिटायर्ड कर्मचारियों यानी पेंशनभोगियों के डीआर में वृद्धि होगी. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. यानी कर्मचारियों को 5 महीने का एरियर भी मिलेगा.

हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 8 मई को कैबिनेट की बैठक

गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. झारखंड कैबिनेट की बैठक पहले 7 मई को होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया. अब यह बैठक 8 मई को प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. यह जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने दी है.

3 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को होगा फायदा

झारखंड में फिलहाल 1,62,931 नियमित सरकारी कर्मचारी हैं. इसके अलावा राज्य में 1.58 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं. डीए में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने से इन दोनों वर्गों को लाभ मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विजिलेंस क्लियरेंस की प्रक्रिया होगी डिजिटल

इतना ही नहीं, सरकार विजिलेंस क्लियरेंस की प्रक्रिया को भी डिजिटल करने जा रही है. अब कर्मियों को विजिलेंस क्लियरेंस के लिए एचआरएमएस पोर्टल पर ही आवेदन देना होगा. पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी, जिसमें फाइल विभाग से विजिलेंस तक जाती थी. अब यह पूरी प्रक्रिया एचआरएमएस के जरिये ऑनलाइन की जायेगी. गुरुवार को दोपहर 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन में कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें डीए बढ़ोतरी के साथ-साथ करीब 2 दर्जन अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सेना के हमले पर झारखंड ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

निजी हाथों में जायेगी खुदरा शराब की बिक्री

नयी उत्पाद नीति पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. नयी उत्पाद नीति के तहत खुदरा शराब की बिक्री निजी हाथों में जा सकती है. इसके तहत दुकानों की बंदोबस्ती की जायेगी.

पीवीटीजी क्षेत्र में 275 आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे

पीएम जनमन योजना के तहत आदिम जनजाति (पीवीटीजी) के लिए उनके ही क्षेत्र में 275 मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसमें 60 प्रतिशत केंद्र की और 40 प्रतिशत राज्य की हिस्सेदारी होगी. यानी खर्च का 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र देगा और राज्य सरकार 40 प्रतिशत देगी. यह प्रस्ताव भी कैबिनेट के लिए भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें

चूल्हा-चौका करने वाली अपर्णा देवी के खाते से 6 माह में 2.5 करोड़ का लेन-देन, जानें पूरा मामला

Good News: झारखंड में गैर मजरुआ खास जमीन की खरीद-बिक्री से रोक हटी

वीडियो कॉल पर बहन से बोला- मेरे बेटे-बेटी मुझे बुला रहे हैं और जेल में लगा ली फांसी, ताजा हुई ट्रिपल मर्डर की यादें

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, 4281 बर्थ सर्टिफिकेट रद्द, 5 गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel