23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना को लेकर सरकार ने उठाया ये कदम, जानें कब खाते में आएंगे पैसे

Hemant Soren Gift : झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने का संकल्प जारी कर दिया है. इसके लिए सरकार बजट में प्रावधान करके पैसे जुटाएगी.

Hemant Soren Gift : मंईयां सम्मान योजना को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है. महिला और बाल विकास विभाग ने दिसंबर महीने से मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये देने का संकल्प जारी कर दिया है. इसके लिए बजट का भी प्रावधान किया जा रहा है.

सरकार ने दिया आदेश

झारखंड सरकार ने आदेश दिया है कि बजट में प्रावधान करके महिलाओं के 1 हजार की जगह 2500 रुपये दिए जाएं. हेमंत सोरेन ने अपनी पिछली सरकार के आखिरी कैबिनेट बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये देने का फैसला किया था. कैबिनेट ने उसी फैसले के बाद यह संकल्प जारी किया है. इस योजना के लिए अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी जिसे सरकार अनुपूरक बजट( वैसा बजट जिसमें अतिरिक्त खर्च हो जाने के बाद पैसे जुटाए जाते हैं) के जरिये पैसे जुटाएगी.

57 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में पैसे होंगे ट्रांसफर

मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से राज्य की 57 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डीबीटी(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा. सरकार की ओर से इस योजना में जरूरतमंद महिलाओं को जोड़ने की प्रक्रिया जारी है जिससे कि  यह संख्या बढ़ भी सकती है. क्योंकि भारी संख्या में महिलाएं अपना रजिस्ट्रेशन कर रही हैं.

कब आएगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा ?

मंईयां सम्मान योजना के पैसे कब आएंगे इस लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है. लेकिन अब इसकी तारीख का खुलासा हो गया है. झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर कहा कि 11 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में खटाखट 2500 रुपये मिलने लगेंगे.

Also Read: Hemant Soren: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पेश होंगे हेमंत सोरेन, PMLA कोर्ट का आदेश

Also Read: Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान स्कीम का पैसा लेने के लिए आपको करना होगा यह काम, जानें आसान तरीका


Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel