24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: झारखंड के 11.80 लाख बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को पेंशन की सौगात, एक साथ मिलेंगे इतने महीने के पैसे

Hemant Soren Gift: झारखंड के 11,80,191 पेंशनधारियों को चार महीने बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन मिलेगी. इन्हें सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी. केंद्र सरकार ने केंद्रांश की राशि आवंटित कर दी है. इस माह पेंशन राशि मिल जायेगी.

Hemant Soren Gift: रांची, सुनील कुमार झा-झारखंड के 11,80,191 पेंशनधारियों को चार माह बाद एक साथ तीन महीने की पेंशन इसी माह मिलेगी. इन पेंशनधारियों को सितंबर तक की ही पेंशन मिली थी. इनके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पेंशन योजनाएं चलायी जाती हैं. पेंशन के लिए केंद्रांश की राशि नहीं मिली थी, इसलिए अब तक पेंशन वितरित नहीं की गयी थी. केंद्र सरकार ने अपने हिस्से की पेंशन की राशि उपलब्ध करा दी है. राज्य में वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लिए प्रति माह 1000 रुपये दिये जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है. राशि निकासी के लिए तय प्रावधान के अनुरूप केंद्र व राज्य सरकार दोनों की राशि की निकासी एक साथ होती है.

अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन


विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाभुकों को एक साथ अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर की पेंशन उपलब्ध करायी जायेगी. इस संबंध में समाज कल्याण विभाग द्वारा जल्द ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. बता दें कि राज्य को इन पेंशन योजनाओं के तहत जून तक ही केंद्र की ओर से राशि मिली है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के नौ माह बीतने को है. ऐसे में छह माह की राशि राज्य को नहीं मिली है. राज्य सरकार द्वारा केंद्र द्वारा दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना


राज्य में इस योजना के तहत 9,02,998 लाभुकों(60 वर्ष से अधिक उम्र के बीपीएल वृद्ध) को प्रतिमाह 1000 रुपये मिलते हैं. इसके लिए 200 रुपये केंद्र और 800 रुपये राज्य सरकार देती है. इस योजना के लाभुकों को अक्तूबर से पेंशन नहीं मिली है. योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 500 रुपये पेंशन दी जाती है, शेष राशि राज्य सरकार देती है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना


इस योजना के तहत राज्य में कुल 2,51,780 लाभुक निबंधित हैं. योजना के तहत 40 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन दी जाती हैं. इसके तहत 300 रुपये केंद्र सरकार और 700 रुपये राज्य सरकार देती है. योजना का लाभ पाने के लिए विधवा महिला का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है. इस योजना के लाभुकों को बीते चार माह से पेंशन राशि नहीं मिली है.

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना


इस योजना के तहत राज्य के कुल 25,413 लाभुकों (80 फीसदी से अधिक दिव्यांगता से ग्रसित) को प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन दी जाती है. इस योजना का लाभ लेनेवाले लाभुक का बीपीएल श्रेणी का होना अनिवार्य है. इस योजना के लिए केंद्र सरकार 300 रुपये, जबकि राज्य सरकार 700 रुपये देती है. दिव्यांग पेंशन योजना के लाभुकों को भी अक्तूबर से राशि नहीं मिल रही है.

पलामू में सबसे अधिक लाभुक


राज्य में पेंशन पानेवाले सबसे अधिक 88577 लाभुक पलामू जिले में हैं. इनमें सबसे अधिक 76108 लाभुक वृद्धा पेंशन पानेवाले हैं. 10979 लाभुकों को विधवा और 1490 को दिव्यांग पेंशन की राशि मिलेगी. रांची में 54081, गढ़वा में 62469, धनबाद में 59248, गोड्डा में 56161, पूर्वी सिंहभूम में 49122, गिरिडीह में 59098, हजारीबाग में 42184, दुमका में 43024 लाभुकों को वृद्धा पेंशन की राशि मिलेगी.

इन्हें मिलेगी पेंशन


9,02,998 को वृद्धा पेंशन
2,51,780 को विधवा पेंशन
25,413 को दिव्यांग पेंशन

जिलावार पेंशनरों की संख्या


बोकारो—–47976
चतरा—–42171
देवघर—–49290
धनबाद—–83591
दुमका—–57482
गढ़वा—–74532
गिरिडीह—–79943
गोड्डा—–67433
गुमला—–33982
हजारीबाग—–61097
जामताड़ा—–33998
खूंटी—–26814
कोडरमा—–31656
लातेहार—–40479
लोहरदगा—–13413
पाकुड़—–32303
पलामू—–88577
पू सिंहभूम—–59743
रामगढ़—–25908
रांची—–66353
साहिबगंज—–47192
सरायकेला—–48056
सिमडेगा—–26089
प सिंहभूम—–36113
नोट : इसमें वृद्धा, विधवा व दिव्यांग तीनों पेंशन के लाभुकों की संख्या शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी को बिरसा मुंडा शिखर सम्मान, शेखर मल्लिक समेत ये 15 भी होंगे सम्मानित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel