23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि झारखंड में नियुक्तियों का कारवां बढ़ रहा है. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य के विकास में हेमंत सरकार जुट गयी है.

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कुल 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट भवन में हुए कार्यक्रम को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार व उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने संबोधित किया. समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि राज्य में नियुक्तियों का कारवां बढ़ रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने का सौभाग्य मिला. आपके उत्साह और कड़ी मेहनत ने आपको इस मुकाम तक पहुंचाया है. आज आपके जीवन की यह नई शुरुआत हुई है. उन्हें विश्वास है कि अपनी इस नई पारी में आप तन्मयता से राज्यवासियों की सेवा करेंगे.

अब सभी विश्वविद्यालयों के कार्य होंगे आसान-हेमंत सोरेन


सोशल मीडिया एक्स पर ही किये गये एक अन्य पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा को ओर बढ़ेंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग सहित राज्य के सभी यूनिवर्सिटीज में कार्यों को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत हुई. इसके लिए छह पोर्टल जैसे सीएम फेलोशिप फॉर एक्सीलेंस पोर्टल, पे एंड वेरिफिकेशन सिस्टम पोर्टल, प्राइवेट विवि पोर्टल, वित्त रहित कॉलेज अनुदान पोर्टल, अप्रेंटिसशिप मैनेजमेंट पोर्टल, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया गया. साथ ही रांची विज्ञान केंद्र, रांची के नव प्रवर्तन केंद्र एवं झारखंड अनुसंधान एवं नवाचार नीति-2025 के लिए राज्य स्तरीय कार्यशाला का भी शुभारंभ किया गया.

ईमानदारी और निष्ठा से करें काम-राधाकृष्ण किशोर


वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को व्यवस्था में ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करते हुए सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य निर्माण के उद्देश्यों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. शहरी व ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने के साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी काम किये जा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र का विकास करते हुए शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है. सीएम झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के विकास में जुट गयी है.

झारखंड के विकास में जुड़ा नया अध्याय-संजय प्रसाद यादव


उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड के विकास में नया अध्याय जोड़ा जा रहा है. मुख्यमंत्री झारखंड को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना चाहते हैं. उनके नेतृत्व में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि शहरों की आधारभूत संरचना मजबूत की जा रही है. राज्य सरकार शहरी विकास के मानकों के आधार पर निकायों को संचालित करने की कोशिश कर रही है.

शहरों में आधारभूत संरचना का विकास करना जरूरी


मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि राज्य की एक चौथाई आबादी शहरों में निवास करती है. शहरी क्षेत्र राज्य के विकास का चेहरा होता है. निकायों में आधारभूत संरचना जैसे सड़क, नाली, ट्रांसपोर्टेशन की चुनौती सामने खड़ी है. ग्रामीण क्षेत्रों से आजीविका की तलाश में शहर की ओर आ रहे लोगों की वजह से शहरों की भौगोलिक संरचना चुनौती के रूप में उभरी है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में तकनीकी लोगों की जरूरत है. इस वजह से राज्य में पहली बार सहायक टाउन प्लानर की नियुक्ति की जा रही है. नवनियुक्त अभ्यर्थी पूरी लगन से कार्यों को अंजाम देकर शहरों के विकास में राज्य सरकार का साथ दें. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास सचिव सुनील कुमार, सूडा के निदेशक अमित कुमार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व नवनियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित थे.

नगर विकास के विभिन्न पदों पर इन्हें दिया गया नियुक्ति पत्र


गार्डन अधीक्षक के नौ, वेटनरी ऑफिसर के आठ, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर के 12, सेनेटरी सुपरवाइजर के 42 ,राजस्व निरीक्षक के 174 व विधि सहायक के 44 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करनेवालों पर एक्शन, पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: Train Route Change: ट्रेनों के रूट बदले, सफर करने से पहले जान लें ये लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें: Cancelled Trains List: बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देख लें पूरी लिस्ट

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel