23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hemant Govt 3 Years: खेल-खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में सहायक होगा जोहार खिलाड़ी पोर्टल, जानें खूबियां

झारखंड में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोहार खिलाड़ी पोर्टल को लॉन्च किया. यह पोर्टल खेल संस्कृति के विकास एवं जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान में सहायक होगा. वहीं, राज्य की प्रमुख परियोजनाओं की सतत निगरानी के लिए जोहार परियोजना पोर्टल भी लॉन्च किया.

Hemant Soren Govt 3 Years: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए जहां जोहार खिलाड़ी पोर्टल की शुरुआत की, वहीं राज्य की प्रमुख परियोजनाओं की सतत निगरानी के लिए जोहार परियोजना पोर्टल भी लॉन्च किया.

जोहार खिलाड़ी पोर्टल : खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों का होगा डेटा संग्रह

यह पोर्टल खेल संस्कृति के विकास एवं जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान में सहायक होगा. पोर्टल के जरिए खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों का डेटा संग्रह किया जा सकेंगा, जिससे खेल को और बढ़ावा दिया जा सकेगा. इस पोर्टल से खेल और खिलाड़ियों से संबंधित सभी विषयों को एक स्थान पर लाया जा सकेगा, जिससे खेल इको सिस्टम को पूर्णत: पेपर लेस बनाया जा सकेगा.

इस पोर्टल का उद्देश्य

पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी खिलाड़ियों का डिजिटल डेटाबेस उपलब्ध कराना है. राज्य के सभी स्तरों पर खेल संस्कृति के विकास को बढ़ावा देना, खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जमीनी स्तर पर झारखंड की खेल प्रतिभाओं की पहचान करना एवं राज्य के युवाओं का आर्थिक एवं सामाजिक विकास सुनिश्चित करना है.

Also Read: Hemant Soren Govt 3 Years: जनसहयोग से हर विपत्ति को अवसर में बदला, 2023 होगा Implementation Year-CM हेमंत

जोहार खिलाड़ी पोर्टल की खूबियां

– पोर्टल में खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी तरह के टेक्निकल स्टाफ रजिस्ट्रेशन कर सभी का एक प्रोफाइल बनाया जाएगा

– खिलाड़ियों के प्रोफाइल में खिलाड़ियों के नाम, उम्र, पिता का नाम, खेल जिनसे संबंध रखते हैं, व्यक्तिगत विशेषता सहित कई बिंदुओं पर जानकारी उपलब्ध होगी. खिलाड़ियों के अपने प्रोफाइल में उपलब्ध रहेगी- – उक्त खिलाड़ी किस उम्र श्रेणी से खेलता है इसकी जानकारी सहित खिलाड़ी ने विभिन्न स्तर पर क्या प्रदर्शन किया है, इसके संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी. टेक्निकल स्टाफ किस खेल से संबंधित हैं, किन-किन मैचों से जुड़े रहे हैं, इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध होगी

– पोर्टल पर राज्य के सभी खेल मैदान, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम, पोटो हो खेल मैदान सहित अन्य सभी तरह के मैदानों को जोड़ा जाएगा

– प्रत्येक मैदान में खेले गए सभी प्रतियोगिता, मैचों की जानकारी मैदान के प्रोफाइल पर उपलब्ध होगी

– आज जब राज्य में होने वाले प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट पेपर Format पर जमा की जाती है, जिस से कई बार जानकारियों के मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है एवं कई बार मैच रिपोर्ट गुम होने से संबंधित शिकायतें मिलती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए जोहार खिलाड़ी पोर्टल एक बेहतर विकल्प बनेगा

– पोर्टल में राज्य स्तर पर खेल निदेशालय, जिला स्तर पर जिला खेल पदाधिकारी किसी भी खेल के प्रतियोगिताओं की जानकारी ऑनलाइन रख सकेंगे

– प्रतियोगिता की एंट्री सर्वप्रथम कर ली जाएगी, खेलने वाली टीमों के निर्धारण के पश्चात प्रतियोगिता की फिक्स्चर बनाने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध होगी, जिसके बाद प्रत्येक मैच की रिपोर्ट डाली जाएगी, जिसमे टीम के साथ साथ प्रत्येक खिलाड़ी की मैच की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी

– जोहार खिलाड़ी पोर्टल में राज्य स्तर पर आयोजित हुए प्रतियोगिताओं की जानकारी खेल निदेशालय द्वारा जमा की जाएगी

– राज्य स्तर पर प्रत्येक जिला मे चल रहे खेल गतिविधियों जैसे प्रतियोगिता, खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और जिला अंतर्गत होने वाले सभी मैचों की मॉनिटरिंंग की जा सकेगी. जोहार खिलाड़ी पोर्टल के Dashboard में जिला स्तर पर जिला संबंधित जानकारी, राज्य स्तर पर राज्य संबंधित जानकारी ग्राफ और डाटा के रूप में दिखाया जाएगा, ताकि प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता बनी रहे. पोर्टल के माध्यम से आने वाले समय में सरकार को नीतिगत फैसले लेने में आसानी होगी. झारखंड राज्य में खिलाड़ियों को उपलब्ध सभी सुविधाएं, रिजस्ट्रेशन एवं सभी आवश्यक जानकारियां अब सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर होंगी. झारखंड सरकार की यह प्रगतिशील पहल राज्य के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए सहायक सिद्ध होगी.

जोहार परियोजना पोर्टल लाॅन्च

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जोहार परियोजना पोर्टल की भी शुरुआत की. इसके तहत अब परियोजनाओं के धरातल पर उतरने की गति की जानकारी राज्य सरकार की निगरानी में रहेगी. रीयल टाइम डेटा पोर्टल सरकार गठन के बाद शुरू की गई परियोजना की प्रगति की निगरानी एवं कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए प्रमुख विभागों के बीच ठोस समन्वय सुनिश्चित करने में सहायक होगा. हर माह मुख्यमंत्री सचिवालय और मुख्य सचिव द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी.

समन्वय स्थापित करने का प्रयास

जोहार परियोजना पोर्टल सड़क, भवन समेत अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की प्रगति की निगरानी करेगा. इसके जरिए परियोजनाओं की प्रतिदिन की प्रगति अपलोड की जाएगी. यह विभागों के बीच निरंतर समन्वय को भी बेहतर बनाएगा. समन्वय के अभाव में परियोजनाओं में देरी आम बात है। इस समस्या को दूर करने के लिए परियोजनाओं का प्रति दिन का अपडेट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.

Also Read: Hemant Soren Govt@3 Years : ग्रामीण आजीविका के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ रही बिरसा हरित ग्राम योजना

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel