23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी हवाई करतब

Air Show In Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण दिया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें बुधवार को आमंत्रित किया. रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया है. एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

Air Show In Ranchi: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को उन्हें आमंत्रित किया. झारखंड में पहली बार रांची में इसका आयोजन किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को है. इसमें सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

रांची में दो दिन होगा आयोजन

भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. 19 और 20 अप्रैल को दो दिन एयर शो का आनंद ले सकेंगे. सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे तक एक-एक घंटा का एयर शो रोजाना होगा. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं

एयर शो के लिए फ्री है एंट्री

एयर शो की तैयारी तेजी से की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर हर तरह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वहां किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं हो.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. भारतीय वायुसेना के इस खास एयर शो के लिए स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है. प्रवेश नि:शुल्क है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर और हुआ आसान, रेलवे की इस सौगात से खिल उठे पलामूवासियों के चेहरे

एयर शो के लिए की जा रही व्यवस्था

एयर शो के लिए जिला प्रशासन की ओर से गणमान्य एवं अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था, उन के लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज एवं अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel