Hemant Soren Meets Mahua Maji: सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मिलने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता का हालचाल जाना. हेमंत सोरेन ने अस्पताल के डॉक्टरों से उनके बारे में जानकारी ली. महुआ माजी बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं. महाकुंभ से लौटते समय लातेहार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्हें रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी महुआ से की मुलाकात
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी से अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ से लौटने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वह घायल हुईं हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि वह खतरे से बाहर हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी कलाई की 3 हड्डियां टूट गयीं हैं. बांह में भी एक क्रैक हो गया है.
#WATCH | On JMM MP Mahua Maji meeting with an accident, Union Minister & BJP MP from Ranchi Sanjay Seth says, "…Mahua Maji was returning from Kumbh when her vehicle met with an accident. But she is stable. I have met her. She suffered three cracks on her wrist and one on her… pic.twitter.com/QdjYX1fx15
— ANI (@ANI) February 26, 2025
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण

बेटे-बहू के साथ महाकुंभ नहाने गयीं थीं महुआ माजी
दुर्घटना में महुआ माजी के अलावा उनके बेटे सोमबित माजी (42), बहू कृति श्रीवास्तव माजी (36) और कार चालक भूपेंद्र बास्की घायल हैं. दुर्घटना लातेहार सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच-75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई. महुआ माझी और उनका परिवार जिस कार से आ रहा था, उस कार ने यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सुनील कुमार भगत ने कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बायें हाथ की कलाई में फ्रैक्चर है. रांची में उनकी कलाई में 3 फ्रैक्चर मिले. बांह में भी एक क्रैक मिला है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें
महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम
26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें