27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन ने बार्सिलोना में देखा म्यूजियम माइंस, एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष ने सौंपी उनके नाम की टीशर्ट

Hemant Soren Spain Trip: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विदेश (स्पेन) दौरे पर हैं. बार्सिलोना गये प्रतिनिधिमंडल ने कैटेलोनिया के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया. फुटबॉल क्लब बर्सिलोना संग्रहालय भी गये. वहां बैठक भी की. एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष ने उन्हें हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट सौंपी. एफसी बार्सिलोना खेल की विश्वस्तरीय संरचना तैयार करने में सहयोग करेगा.

Hemant Soren Spain Trip: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बार्सिलोना (स्पेन) गये प्रतिनिधिमंडल ने कैटेलोनिया के संस्कृति विभाग द्वारा संचालित बार्सिलोना के गावा संग्रहालय का दौरा किया. वहीं, फुटबॉल क्लब बर्सिलोना संग्रहालय भी गये. वहां बैठक भी की. बैठक में झारखंड में भी विश्वस्तरीय खेल संरचना विकसित करने में एफसी बर्सिलोना ने सहयोग की बात कही है. सीएम ने खदानों के अंदर जाकर देखा. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि सिंहभूम में वे इसी तरह का म्यूजियम माइंस बनाएंगे. एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट ने हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट उन्हें सौंपी.

नवपाषाण युग के अवशेषों का देखा संग्रहालय


प्रतिनिधिमंडल ने प्राचीन खनन तकनीकों और नवपाषाण युग के अवशेषों का संग्रहालय देखा. इस दौरे से शिक्षा और विज्ञान के लिए पुरानी खदानों के पुनरुद्देश्यीकरण के बारे में जानकारी ली. कैटेलोनिया सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा गावा संग्रहालय संचालित है. सीएम ने खदानों के अंदर भी जाकर देखा. उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि झारखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य विशेष रूप से कोल्हान क्षेत्र में इसके महत्व ज्यादा है. वहां इसी प्रकार की खदानों को वैज्ञानिक प्रदर्शन स्थलों के साथ-साथ ज्ञान पर्यटन स्थल में भी उन्नत किया जा सकता है.

एफसी बार्सिलोना गये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 21 अप्रैल को फुटबॉल क्लब(एफसी) बार्सिलोना संग्रहालय भी गया. बर्सिलोना के कांसुलेट जेनरल ऑफ इंडिया ने यह भ्रमण कराया. प्रतिनिधिमंडल ने एफसी बार्सिलोना का अध्ययन किया. साथ ही कैटेलोनिया में प्रमुख संस्थानों में एक प्रतिष्ठित स्पॉटिफाइ कैंप नोउ स्टेडियम के चल रहे पुनर्विकास का भी अवलोकन किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड के प्रतिनिधिमंडल ने एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मुलाकात की. उनसे झारखंड से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने, युवा प्रशिक्षण को बढ़ावा देने और खेल बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए संभावित साझेदारी पर चर्चा की. एलेना फोर्ट ने हेमंत सोरेन के नाम की टीशर्ट भी उन्हें सौंपी.

झारखंड खेल के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनायेगा : हेमंत सोरेन

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करके सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा. झारखंड खेलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण बढ़ाने और विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं. एफसी बार्सिलोना के साथ सहयोग के नये रास्ते तलाशने के अवसर के लिए आभारी हूं.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक, उनके जीवन को बताया करुणा और विनम्रता का प्रमाण

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel