Hemant Soren: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन एवं इकोनॉमी काउंसलर ने भेंट की. उनके बीच विभिन्न क्षेत्रों में विकास से संबंधित विभिन्न विषयों एवं पहलुओं पर चर्चा हुई. जर्मन राजदूत ने कहा कि विशेषकर कोयला खनन और उत्पादन को लेकर जर्मनी और झारखंड में काफी समानताएं हैं. ऐसे में कोल आधारित उद्योगों के विकास को लेकर झारखंड के साथ जर्मनी सहयोग बढ़ाने को लेकर इच्छुक है. जर्मनी के राजदूत ने मुख्यमंत्री को जर्मनी आने का न्योता दिया. हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी.
झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से कराया अवगत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार देश-विदेश के औद्योगिक समूहों के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: ‘कलेक्टर के लिए नहीं रोका जाता ट्रैफिक’ रांची डीसी ने किस वायरल वीडियो पर दी सफाई?
जर्मन निवेशकों को सरकार करेगी पूरा सहयोग-हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन से कहा कि भारत में निवेश करने वाले जर्मन निवेशकों को राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी. जर्मन राजदूत ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जर्मनी आने का न्योता दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में धूमधाम से मना लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन, RJD नेताओं ने चेशायर होम में काटा केक