24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची पुलिस की कार्रवाई पर हिमंता विस्वा सरमा बोले- जहां अमित शाह ठहरे थे, वहां क्यों मारा गया छापा

Himanta Biswa Sarma: हिमंता विस्वा सरमा ने रांची पुलिस की छापेमारी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि एसएसपी को इस मामले में जवाब देना पड़ेगा.

रांची: कुछ दिन पहले रांची पुलिस ने राजधानी में स्थित सरला बिरला स्कूल समेत एक रिसॉर्ट, उषा मार्टिन विश्वविद्यालयएक और बीजेपी नेता के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान उन्हें कुछ बरामद नहीं हुआ. अब इस मामले में भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रूके थे, वहां झारखंड पुलिस ने छापा मारा. लेकिन, उन्हें वहां कुछ नहीं बरामद हुआ. यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. रांची के एसएसपी को इसका जवाब देना होगा.

हिमंता विस्वा सरमा ने किया जीत का दावा

हिमंता विस्वा सरमा शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन हुआ है. दूसरे चरण के चुनाव में मौसम और खुला-खुला है. हम उम्मीद करते हैं धनबाद, संताल समेत हर जगह से एनडीए की जीत होगी. इस बार झारखंड में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

Also Read: 40 सालों तक भाकपा के डॉ विश्वेश्वर खां ने किया प्रतिनिधित्व, 2014 से लगातार झामुमो के रविंद्रनाथ महतो ने मारी बाजी

गुलाम अहमद मीर के बयान पर क्या बोले हिमंता विस्वा सरमा

पत्रकारों ने जब हिमंता विस्वा सरमा से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आप मुसलमानों को 450 रुपये में सिलेंडर देते हैं, तो इसमें हमें आपत्ति नहीं है. लेकिन, आप घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात करेंगे, तो हम उन्हें कुर्सी से हटा देंगे. हिमंता विस्वा सरमा ने राज्य की जनता से अपील किया है कि वे झारखंड में रोटी, बेटी व माटी को बचाने के लिए भाजपा को वोट दें.

बीजेपी प्रवक्ता ने पहले ही सरकार पर बोला था हमला

रांची पुलिस की छापेमारी पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने सरकार पर राज्य के प्रतिष्ठित निजी शिक्षण संस्थाओं को टारगेट करने का आरोप लगाया था. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जिस तरीके से शिक्षण संस्थानों में छापेमारी हो रही है, उससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार अपनी हार से बदहवास होकर किसी भी हद तक नीचे गिर जा रही है. कुछ दिन पहले झामुमो के प्रवक्ता ने भी प्रेस वार्ता में नामकुम और टाटीसिल्वे में स्थित इन विश्वविद्यालयों पर राजनीतिक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस का रेड पड़ गया. साफ दिख रहा है कि पुलिस झामुमो के इशारे पर चल रही है.

Also Read: क्या कर रहे हैं शंकर दयाल और सत्यदेव सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के बेटे

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel