Holi 2025: झारखंड विधानसभा में मंगलवार (11 मार्च 2025) को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सभी जनप्रतिनिधियों ने जमकर होली खेली. रंग-अबीर के साथ-साथ फूलों की भी होली खेली गयी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की तरफ फूलों की पंखुड़ियां बिखेरीं, तो वह शरमा गयीं. मुस्कुराने लगीं. षष्ठम् झारखंड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र की कार्यवाही समाप्त होने के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी सरकार के मंत्री के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक शामिल हुए. इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पवित्र त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी होली की शुभकामनाएं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी झारखंडवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने होली मिलन समारोह के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि होली का त्योहार करीब है. रंगों के इस त्योहार को हम सभी उत्सव के रूप में मनाना शुरू कर चुके हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
हेमंत सोरेन बोले- सबके जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली आये
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं अपनी तथा राज्य सरकार की ओर से आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं. मैं आशा एवं उम्मीद करता हूं कि इस होली के त्योहार के रंगों की तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और खुशहाली आये. कामना है कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें एवं एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्योहार मनायें.’

इसे भी पढ़ें
डीएसपी पीके सिंह ने गैंगस्टर अमन साहू का एनकाउंटर, ऐसा है उनका रिकॉर्ड
केस में फंसाने की धमकी देकर 10000 रुपए रिश्वत ले रहे थे एएसआई अजय प्रसाद, एसीबी ने किया गिरफ्तार
Aman Sahu Encounter: मोबाइल दुकान चलाने वाला अमन साहू कैसे बन गया झारखंड का सबसे बड़ा गैंगस्टर