27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड सचिवालय में 4 दिनों की छुट्टी, बैंक भी रहेंगे बंद

Holiday in Jharkhand Secretariat and Bank : झारखंड सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में आज से चार दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि चार दिनों की छुट्टी के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को एक दिन सचिवालय खुला रहेगा. इसके बाद लगातार 3 दिनों तक सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में अवकाश रहेगी. इसी तरह विभिन्न राज्यों के बैंक में भी छुट्टी रहेगी.

Holiday in Jharkhand Secretariat and Bank : झारखंड सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में आज से चार दिनों की छुट्टी रहेगी. हालांकि चार दिनों की छुट्टी के बीच शुक्रवार (11 अप्रैल) को एक दिन के लिए सचिवालय खुला रहेगा. इसके बाद लगातार 3 दिनों तक सचिवालय और संलग्न कार्यालयों में अवकाश रहेगा. महावीर जयंती के कारण राज्य सरकार ने गुरुवार को छुट्टी की घोषणा की है.

अंबेडकर जयंती पर अवकाश

11 अप्रैल को एक दिन के लिए सचिवालय खुला रहेगा. इसके बाद शनिवार और रविवार को सामान्य छुट्टी के कारण सचिवालय बंद रहेगा. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के कारण सचिवालय में छुट्टी रहेगी. सचिवालय के कई कर्मियों ने तो पहले ही शुक्रवार के लिए भी लीव ले ली है. इससे कर्मियों को एक साथ लगातार 5 दिनों की छुट्टी मिल जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बैंक में भी रहेगी छुट्टी

आज महावीर जयंती के कारण झारखंड समेत विभिन्न राज्यों में बैंक भी बंद हैं. कल (11 अप्रैल) बैंक खुला रहेगा. इसके बाद लगातार तीन दिनों तक बैंक भी बंद रहेंगे. बैंक से संबंधित आवश्यक कार्यों को कल याद से निपटा लें. अन्यथा तीन दिनों के बाद ही आपका काम पूरा हो पायेगा.

इसे भी पढ़ें

रांची के टाटीसिलवे नमक गोदाम के पास से दो युवकों का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

SNMMCH धनबाद के डॉक्टरों ने किया काम का बहिष्कार, इमरजेंसी पहुंचने वाले मरीज भी बैरंग लौटे

JAC Board Result 2025: बिग अपडेट, जानें कब तक आ सकता है झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel