23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड जवान ने दी आत्मदाह की चेतावनी, सीएमओ ने दिया जांच का आदेश

मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) के निर्देश पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा होमगार्ड जवान राजीव कुमार तिवारी द्वारा दिये गये आवेदन पर नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

रांची. मुख्यमंत्री सचिवालय (सीएमओ) के निर्देश पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा होमगार्ड जवान राजीव कुमार तिवारी द्वारा दिये गये आवेदन पर नियमानुसार समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह पत्र गृह विभाग के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश तिवारी द्वारा महानिदेशक-सह-महासमादेशक, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा, झारखंड को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि राजीव कुमार तिवारी द्वारा आवेदन/परिवार से संबंधित मुद्दों को लेकर कई बार पत्राचार किया गया. मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा सात जुलाई 2025 को भेजे पत्र के माध्यम से राजीव कुमार तिवारी के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए उपयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. यह भी कहा गया है कि राजीव कुमार तिवारी के आवेदन पर जल्द-से-जल्द नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विभागीय स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जाये और उसकी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय, झारखंड को उपलब्ध करायी जाये. पत्र में यह भी उल्लेख है कि विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की विलंब न करते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

आत्मदाह की दी है चेतावनी

राजीव कुमार तिवारी ने झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के निरीक्षक और लातेहार के तत्कालीन कंपनी कमांडर प्रकाश रंजन के खिलाफ भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, अवैध वसूली और विभागीय नियमों के उल्लंघन की शिकायत की थी. पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. तब उन्होंने मुख्यमंत्री, गृह सचिव और संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन न्याय न मिलने पर उन्होंने आत्मदाह की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel