सिल्ली. सिल्ली प्रखंड में लगातार बारिश के कारण बासुडीह गांव में श्रीहरि महतो का घर ढह गया. घर गिरने से मलबे में दब कर घर पर रखे कपड़े व घरेलू सामान भी नष्ट हो गये. घर के मलबे रास्ते पर भी बिखर जाने से ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हो गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात बासुडीह निवासी श्रीहरि महतो अपने परिवार के सदस्यों के साथ खाना खा कर सो रहे थे. तभी देर रात लगभग दो बजे घर की छप्पर की लकड़ियां आवाज करने लगी. तेज आवाज सुन घर के सभी सदस्य जल्दी-जल्दी बाहर निकल गये. बाहर निकलते ही घर ढह गया. जिससे किसी की जान नहीं गयी. ग्रामीण राजकिशोर महतो ने बताया कि श्रीहरि महतो का घर ढह जाने से गांव में ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता भी बाधित हो गया है. इसकी सूचना सिल्ली अंचल अधिकारी को दे दी गयी है. घटना में मुआवजे की भी मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है