खलारी. खलारी प्रखंड अंतर्गत इराक मोहल्ला निवासी हसरतुन खातून का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. दीवार गिरने और छत जर्जर हो जाने से उनका परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. पीड़िता ने प्रशासन से आवास की व्यवस्था करने की मांग की है. हसरतुन खातून ने बताया कि लगातार बारिश के चलते घर की दीवारें धीरे-धीरे गिरने लगी थीं और अब पूरी छत भी कमजोर होकर ढहने की स्थिति में है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अथवा आपदा राहत योजना के तहत तत्काल सहायता की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी मिलते ही खलारी की विधायक प्रतिनिधि गीता देवी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया तथा विधायक सुरेश बैठा को भी मामले से अवगत कराकर शीघ्र राहत दिलाने की मांग की. मौके पर लिली स्टेला, गुड़िया देवी, संगीता देवी, नीलम देवी समेत कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है