मैक्लुस्कीगंज.
पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से खेत, तालाब, कुआं, नदी सहित पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. अत्यधिक बारिश सभी लोगों के समक्ष परेशानी का सबब बन गया है. सोमवार को दोपहर 12 बजे बारिश रुकी तो लोगों ने राहत सांस महसूस की. सभी अपने जरूरी कार्यों को निबटाने में व्यस्त दिखे. उधर मूसलधार बारिश से मायापुर पंचायत के चिनाटांड़ निवासी प्रियांशु देवी पति आनंद गंझू व अनिता गंझू पति रूपेंद्र भोगता का घर गिर गया. घर में रखे बर्तन, बक्शा, खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान दब गये. जब घर गिरा उस समय दोनों परिवार के लोग घर में नहीं थे. भुक्तभोगियों ने पंचायत प्रतिनिधियों व प्रशासन से आवास मुहैया कराने की मांग की है.फ़ोटो 1 – गिरे घर के समक्ष प्रियांशु देवी व उसके पति आनंद गंझू.
फ़ोटो 2 – गिरे घर के समक्ष अनिता देवी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है