27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोगनाडीह में ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के बाबूलाल मरांडी, कहा – “सरकार और प्रशासन ने की गुंडागर्दी”

Hul Diwas: भोगनाडीह में आज 30 जून को ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुए भारी बवाल पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना को अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही इसे सरकार और प्रशासन की गुंडागर्दी कहा.

Hul Diwas: साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह में आज 30 जून को ग्रामीणों और प्रशासन के बीच हुए भारी बवाल पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग की घटना को अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, “आज की इस बर्बरता ने अंग्रेजी हुकूमत के दौर की यादें ताजा कर दी है. हूल क्रांति की भूमि पर 6 पीढ़ियों के बाद एक बार फिर सिदो-कान्हू के वंशजों को अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा है.”

गांव वाले पहले करना चाहते थे पूजा

बाबूलाल मरांडी ने बताया घटना की पूरी जानकारी लेने के लिए उन्होंने भोगनाडीह गांव में रहने वाले सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू से फोन पर बात की. मंडल मुर्मू ने बताया कि सिदो-कान्हू के वंशज और गांव वाले पहले पूजा करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले पूजा करने से रोका और जबरन ताला तोड़ दिया. इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन के साथ भीड़ गये.

सरकार और प्रशासन ने की गुंडागर्दी – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने इस पूरी घटना को सरकार और प्रशासन की गुंडागर्दी बताया. उन्होंने कहा प्रशासन ने बेवजह ग्रामीणों पर लाठियां बरसायी. गांव और परिवार के लोगों का पहला हक बनता है पूजा करने का. लेकिन प्रशासन ने जिद की और ताला तोड़ दिया.

बाबूलाल मरांडी का सोशल मीडिया पोस्ट

बाबूलाल मरांडी ने इस पूरी घटना पर सरकार की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “घुसपैठियों की गोद में बैठी राज्य सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपने पुरखों की वीरगाथाओं और बलिदानों से प्रेरित होकर अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित हो.”

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला क्षेत्र में 1 जुलाई से चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर आयुक्त ने दिये ये निर्देश

बस कुछ दिन और फिर हवा में उड़ेंगे रांची वाले! आधे घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा

भोगनाडीह में ग्रामीण और प्रशासन के बीच बवाल के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम, शिक्षा मंत्री ने सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel