24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: दिल्ली लौटे शिवराज, कहा : झारखंड से मीठी यादें साथ लेकर जा रहा हूं

केंद्रीय कृषि मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, प्रदेश कार्यालय में कार्यरत कर्मियों से भी की मुलाकात.

रांची. भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दिल्ली लौट गये. उन्होंने कहा कि झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं. यह बड़ा अद्भुत प्रदेश है. यहां बहुत संभावनाएं हैं. यहां की जनता ने बहुत स्नेह और प्यार दिया है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को चुनाव अभियान का अंतिम दिन था. अब यहां से प्रभारी के तौर पर विदा ले रहा हूं. लेकिन, केंद्रीय मंत्री के तौर पर झारखंड आता रहूंगा और अपने मंत्रालयों के माध्यम से झारखंड के विकास और यहां की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है. परिवार में कोई मंत्री रहता है, तो कोई मुख्यमंत्री रहता है. लेकिन, सभी कार्यकर्ता एक परिवार हैं, जो एक राष्ट्र पुनरुत्थान के मिशन में लगे हुए हैं. चुनाव में उन्होंने भी दिन और रात मेहनत की है. आज उन सभी से स्नेहिल मुलाकात कर चर्चा की है. इससे पहले श्री चौहान ने गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन मंत्री कर्मवीर सहित भाजपा पदाधिकारियों को निवास पर आमंत्रित किया. साथ ही अनौपचारिक बैठक कर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. इसके बाद श्री चौहान भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी, लिफ्टमैन, खाना बनाने वाले कार्यकर्ता भाई-बहन सहित सभी कर्मचारियों को चुनाव में अथक परिश्रम और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों ने श्री चौहान से अपने अनुभव साझा किये.

झारखंड प्रवास के दौरान शिवराज ने लगाये 50 पौधे

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले तीन वर्ष से अधिक समय से रोज एक पौधा लगा रहे हैं. वह लोगों के जन्मदिन, पुण्यतिथि स्मृति दिवस, विशेष उपलब्धियां या किसी विशेष प्रयोजन के अवसर पर जनता के साथ पौधा लगाते हैं. उन्होंने अपने इस अभियान के तहत अब तक 4000 से अधिक पौधे लगाये हैं. झारखंड प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री ने रांची, जमशेदपुर, नेतरहाट, देवघर, बोकारो, धनबाद सहित विभिन्न शहरों में यहां की जनता के साथ पौधारोपण किया. कई ऐसे अवसर भी रहे, जब भोपाल या दिल्ली से पौधा लगाकर आने के बाद भी जनता के साथ झारखंड में पौधारोपण किया. श्री चौहान ने झारखंड में पिछले तीन माह के प्रवास के दौरान कुल 50 पौधे लगाये. गुरुवार को झारखंड से जाते समय रांची स्थित निवारणपुर में लोगों के साथ श्री चौहान ने पौधारोपण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel