24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS Transfer Posting: 15 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, जानें किस विभाग की सचिव बनीं पूजा सिंघल

IAS Transfer Posting: झारखंड में 15 आईएएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी गयी है. जेल की सजा भुगत चुकीं पूजा सिंघल को भी पोस्टिंग मिल गयी है. जानें किस-किस अधिकारी का तबादला हुआ है और उनकी पोस्टिंग कहां हुई है.

IAS Transfer Posting|Pooja Singhal Gets Posting|झारखंड की चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पोस्टिंग मिल गयी है. उन्हें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. उनके पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा. मंगलवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. कार्मिक विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश जारी किया है. हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के रूप में पदोन्नत 6 अफसरों को भी पोस्टिंग मिल गयी है.

झारखंड के इन 15 अफसरों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

  1. मस्त राम मीना, प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग
  2. पूजा सिंघल, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  3. कृपानंद झा, सचिव, परिवहन विभाग
  4. विप्रा भाल, सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
  5. अरवा राजकमल, सचिव, भवन निर्माण विभाग
  6. जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग
  7. मुकेश कुमार, सचिव, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग
  8. राजेश्वरी बी, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत
  9. सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
  10. कंचन सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  11. धनंजय कुमार सिंह, आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  12. सीता पुष्पा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  13. विजय कुमार सिन्हा, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  14. प्रीति रानी, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत
  15. राजेश प्रसाद, नवचयनित पदाधिकारी, पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत

मस्त राम मीना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव बने

योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है. वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ राजस्व पर्षद के प्रभारी सदस्य के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

पूजा सिंघल आईटी एंड ई-गवर्नेंस की सचिव नियुक्त

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत पूजा सिंघल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. साथ ही कहा गया है कि वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में भी रहेंगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

परिवहन सचिव कृपानंद झा का भी हुआ तबादला

परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा का तबादला अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में कर दिया गया है. वह एससी-एसटी, बैकवर्ड एंड ओबीसी विभाग के सचिव बनाये गये हैं. इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था. अब वह इस विभाग के सचिव बना दिये गये हैं.

विप्रा भाल बनीं परिवहन विभाग की सचिव

सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल को परिवहन विभाग का सचिव बना दिया गया है. वह परिवहन आयुक्त का भी काम देखेंगीं. विप्रा भाल के पास झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था. यह प्रभार अब पूजा सिंघल को दे दिया गया है.

अरवा राजमकल खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव नियुक्त

भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग का सचिव बना दिया गया है. उनको झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

जितेंद्र सिंह अब श्रम विभाग के सचिव का काम देखेंगे

खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह का तबादला श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में कर दिया गया है.

मुकेश कुमार योजना एवं विकास विभाग के सचिव बने

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के सचिव मुकेश कुमार को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बना दिया गया है.

राजेश्वरी बी वित्त विभाग की विशेष सचिव बनीं

पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत राजेश्वरी बी अब वित्त विभाग की विशेष सचिव होंगी.

सौरभ कुमार भुवानिया को मिला अतिरिक्त प्रभार

वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सौरभ कुमार भुवानिया का तबादला तो नहीं हुआ है, उन्हें अपने काम के साथ-साथ झारखंड अन्वेषण (एक्सप्लोरेशन) एवं खनन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

कंचन सिंह जेएसएलपीएस की सीईओ बनीं

आईएएस में नवचयनित पदाधिकारी कंचन सिंह को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

धनंज कुमार सिंह वित्त विभाग के संयुक्त सचिव नियुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित पदाधिकारी धनंजय कुमार सिंह को वित्त विभाग के संयुक्त सचिव बनाये गये हैं.

सीता पुष्पा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की संयुक्त सचिव बनीं

भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित पदाधिकारी सीता पुष्पा को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.

विजय कुमार सिन्हा बने झारखंड के उत्पाद आयुक्त

भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा झारखंड के उत्पाद आयुक्त बनाये गये हैं. वह झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का काम भी देखेंगे.

प्रीति रानी को उद्योग विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया

भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित पदाधिकारी प्रीति रानी उद्योग विभाग की संयुक्त सचिव बनायी गयीं हैं.

राजेश प्रसाद बने माध्यम शिक्षा के निदेशक

भारतीय प्रशासनिक सेवा में नवचयनित पदाधिकारी राजेश प्रसाद को माध्यमिक शिक्षा का निदेशक नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें

18 फरवरी को सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर कहां मिलेगा, यहां चेक करें रेट

गुमला में 2 बेटियों के सामने पिता की गला रेतकर हत्या, 9 साल की बच्ची ने बताया आंखोंदेखा हाल

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर

हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA-DR में वृद्धि समेत 12 प्रस्तावों को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel