ICC Champions Trophy| रांची : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत के बाद रांची में जश्न मनाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. दरअसल टीम इंडिया जैसे ही न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज की राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर लोग जमा हो गए. जीत की खुशी में वे जमकर आतिशबाजी कर रहे थे. इस बीच दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया फिर बाद में मारपीट शुरू हो गयी. विवाद शुरू होते ही जश्न का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
दो गुटों के बीच हुई मारपीट
भारत को मिली शानदार जीत का जश्न मानाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ अल्बर्ट एक्का चौक पर जमा हुई थी. भारत की जीत पर खूब आतिशबाजियां हुई. लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. लेकिन इस जश्न के माहौल में अचानक दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने आपस में मामला सुलझा लिया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता
जश्न के बीच फंसी एंबुलेंस
अल्बर्ट एक्का चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया था. इसी बीच एक एंबुलेंस पहुंची, जो जाम में फंस गई. लोगों ने सायरन की आवाज सुनते ही तुरंत एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया और एंबुलेंस को निकाला. इसके बाद लोगों ने अपना जश्न जारी रखा. देर रात तक चौक में लोग जश्न मानते रहें.
इसे भी पढ़ें :
Chatra News: चतरा में पटाखे की चिंगारी से किराने की दुकान में लगी आग, ढाई लाख का सामान जलकर खाक
सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए मददगार बना यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, फ्री में मिलती है सारी चीजें