27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान देश कभी भुला नहीं सकता’ IED ब्लास्ट में शहीद CRPF ASI को राज्यपाल और सीएम ने दी श्रद्धांजलि

IED ‍Blast Martyred: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह को धुर्वा स्थित सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट में वे शहीद हो गए.

IED ‍Blast Martyred: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेम‍ंत सोरेन ने आज शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान राष्ट्र भुला नहीं सकता-राज्यपाल


झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: Dr Sonajharia Minj: कौन हैं डॉ सोनाझरिया मिंज? सीएम हेमंत सोरेन ने यूनेस्को की नवनियुक्त को-चेयरपर्सन को दी बधाई

सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसआई सत्यवान कुमार सिंह


आज शनिवार की सुबह चाईबासा स्थित झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED) विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में वे वीरगति को प्राप्त हुए.

ये भी पढ़ें: Mango Production: बंजर जमीन उगल रही ‘सोना’, दिल्ली-बेंगलुरु में है इस खास आम की डिमांड, स्वाद ऐसा कि जी ललचाए रहा ना जाए

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel