IED Blast Martyred: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शनिवार को रांची के धुर्वा स्थित सेक्टर-2 के 133 बटालियन स्थित शहीद स्मारक उद्यान पहुंचकर आईईडी ब्लास्ट में शहीद सीआरपीएफ जवान सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
सुरक्षा बलों का अद्वितीय योगदान राष्ट्र भुला नहीं सकता-राज्यपाल
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता है. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सत्यवान कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: Dr Sonajharia Minj: कौन हैं डॉ सोनाझरिया मिंज? सीएम हेमंत सोरेन ने यूनेस्को की नवनियुक्त को-चेयरपर्सन को दी बधाई
सीएम हेमंत सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद जवान सत्यवान कुमार सिंह के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए एएसआई सत्यवान कुमार सिंह
आज शनिवार की सुबह चाईबासा स्थित झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के दौरान आईईडी (IED) विस्फोट की चपेट में आने से सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के एएसआई सत्यवान कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. बेहतर इलाज के लिए उन्हें राउरकेला स्थित एक अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के क्रम में वे वीरगति को प्राप्त हुए.