23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण, ऊंची इमारतें बनीं विमानों के लिए खतरा

Birsa Munda Airport: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के आसपास बनीं ऊंची इमारतें विमानों के लिए खतरा बन रही हैं. एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची नगर निगम को पत्र लिखकर 50 ऐसी इमारतों के बारे में जानकारी दी है. बिरसा चौक की तरफ से इन इमारतों को अधिक ऊंचा बनाया गया है.

Birsa Munda Airport: हमने अक्सर सुना है कि एयरपोर्ट के आसपास ऊंची इमारतें नहीं बनायी जाती हैं. क्योंकि इससे विमानों को खतरा होता है. लेकिन बावजूद इसके राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के 10 किमी दायरे में निर्मित करीब 50 ऐसी इमारतें हैं, जिनकी ऊंचाई विमानों के लिए खतरा है. इनमें ऐसे मकान शामिल हैं, जिन्हें बिरसा चौक की तरफ से अधिक ऊंचा बनाया गया है. इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची नगर निगम को जानकारी दी है.

एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया…

इस संबंध में एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट की लैंडिंग और टेकऑफ क्रमशः पूर्वी व पश्चिमी दिशा से होती है. ऐसे में एयरपोर्ट के आसपास मौजूद ऊंची इमारतों के कारण फ्लाइंग जोन बाधित होती है. इससे फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

निर्धारित सीमा से काफी ऊंची हैं इमारतें

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट के पास कई ऐसे अपार्टमेंट, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और निजी भवन बनाये गये हैं, जो निर्धारित सीमा से काफी ऊंचे हैं. इसके अलावा किसी अपार्टमेंट का दो तल्ला पूरी तरह अवैध है, तो किसी होटल और रेस्टोरेंट के ऊपर शेड डालकर ऊंचाई बढ़ा दी गयी है. वहीं, कुछ बिल्डिंग का क्लियरेंस है, लेकिन बिल्डिंग के ऊपर मानक के अनुसार लगायी गयी लाइट खराब है. जबकि, कुछ लोगों ने बिना नक्शा के ही मकान का निर्माण कर लिया है. इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने रांची नगर निगम को जानकारी दी है.

एयरपोर्ट निदेशक ने कहा…

एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि ऊंची इमारतों को लेकर नगर निगम को पत्र लिख कर जानकारी दी गयी है. कई ऊंची इमारतें हैं. जहां लगी लाइट खराब हो गयी है. वहीं कई मकान मानक से अधिक ऊंचे बनाये गये हैं.

इसे भी पढ़ें श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेनें चलायेगा रेलवे, सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव, देखें पूरी लिस्ट

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता

मालूम हो कि अहमदाबाद विमान हादसे में हुई 265 मौतों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे के पीछे कि वजह चाहे जो भी हो, देश को नुकसान काफी बड़ा हुआ है. हादसे के बाद देशभर के एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाके सतर्क हो गये हैं.

इसे भी पढ़ें

पर्यटन मंत्री ने किया कांवरिया पथ का निरीक्षण, कहा- 5 जुलाई तक श्रावणी मेला की तैयारी पूरी करें

रांची में रथयात्रा मेला की तैयारियां शुरू, इन एजेंसियों को मिला टेंडर और सुरक्षा का जिम्मा

IED Blast: सारंडा जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF का एक एएसआई शहीद

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel