IMD Alert: रांची-झारखंड के 9 जिलों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि चार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
गुमला, खूंटी समेत इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
झारखंड के गुमला, खूंटी, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. यहां मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश हो सकती है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: कड़िया मुंडा से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी ने भी जाना हालचाल
रांची समेत इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक झारखंड के धनबाद, दुमका, रामगढ़ और रांची में भी मौसम में बदलाव हो सकता है. अगले तीन घंटे के अंदर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाइकोर्ट को मिले नए मुख्य न्यायाधीश, जानिए कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
ये भी पढ़ें: हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ के 8 जलाशयों में लबालब पानी, किसानों को नहीं होगी कोई परेशानी
ये भी पढ़ें: कांवर यात्रा के बीच उठक-बैठक, जानिए क्या है कान पकड़ने की परंपरा के पीछे की आस्था?
ये भी पढ़ें: Shravani Mela: रेलवे की हो रही बंपर कमाई, केवल 11 दिनों में करोड़ों की आय, देखिए पूरा आंकड़ा