23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IMD Flash Flood Alert: सावधान! झारखंड पर भारी हैं अगले 24 घंटे, मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, आईएमडी की चेतावनी

IMD Flash Flood Alert: झारखंड पर अगले 24 घंटे भारी हैं. मौसम विभाग की मानें तो रांची समेत कई जिलों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इन जिलों में अचानक बाढ़ आ सकती है. राज्य में लगातार हो रही बारिश से नदियों और जलाशयों का जलस्तर अचानक तेजी बढ़ सकता है. इससे आस-पास के इलाकों में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. आईएमडी ने सतर्क रहने को कहा है.

IMD Flash Flood Alert: रांची-झारखंड में इस बार मानसून (Jharkhand Monsoon Rain) ने एंट्री के साथ ही कहर बरपा दिया है. मूसलाधार बारिश इस कदर हुई कि लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे. नदी-नाले उफान पर आ गए. कुछ जगहों पर लोग पानी में बह गए. झारखंड में लगातार बारिश से अचानक बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. अगले 24 घंटे झारखंड पर भारी हैं. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. आप सतर्क रहें. सावधान रहें.

अचानक आ सकती है बाढ़-मौसम विभाग


झारखंड में 15 और 16 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट (Heavy to Extremely Heavy Rain Alert) जारी किया गया है. ऐसे में नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. इस कारण आसपास के इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है. इससे जान-माल का नुकसान हो सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में अगले 24 घंटे में अचानक बाढ़ आ सकती है. इसलिए झारखंड के लोग सावधान रहें. नदियों के आस-पास रहनेवाले लोग विशेष रूप से सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड के 3 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 15 और 16 जुलाई को 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

रांची समेत इन जिलों में बाढ़ का खतरा

झारखंड के जिन जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, उनमें रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, सरायकेला, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम जिले शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: पलामू में फोर्थ ग्रेड की नियुक्ति कैसे होगी? झारख‍ंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कर दिया क्लियर

ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: कौन हैं झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जज तरलोक सिंह चौहान?

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel