IMD Orange Alert: रांची-झारखंड में रांची समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है. सात जिलों में रांची के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां शामिल हैं. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, देवघर, दुमका और जामताड़ा में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात हो सकता है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तीन लोगों की वज्रपात से मौत
झारखंड के पलामू जिले में शुक्रवार को वज्रपात ने कहर बरपाया. आसमानी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी. शुक्रवार को ही पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के लिए देर शाम में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर फैसला सुरक्षित, झारखंड हाईकोर्ट में बेल का ED ने किया जोरदार विरोध
30 जुलाई तक हो सकती है गरज के साथ बारिश
झारखंड में सबसे अधिक सिमडेगा में 50 मिमी बारिश हुई है, जबकि चाईबासा में 30 मिमी, मेदिनीनगर में 16 मिमी, जमशेदपुर में 12 मिमी और रांची में एक मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में मेघ गर्जन और बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें: JPSC Result: गांव में स्कूल तक नहीं, टाटा स्टील में की नौकरी, पहले प्रयास में ही नीरज कांडिर को 270वीं रैंक
ये भी पढ़ें: Sainik School Gift: झारखंड को एक और सैनिक स्कूल की सौगात, सीएस अलका तिवारी का शिक्षा शिक्षा सचिव को निर्देश
ये भी पढ़ें: बसंतपुर कोल वाशरी का निरीक्षण कर पेश करें रिपोर्ट, झारखंड हाईकोर्ट का रामगढ़ DLSA सचिव को निर्देश
ये भी पढ़ें: Ranchi News: रांची की एजी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पांच बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अवैध, समिति भंग