रांची.
कांग्रेस के प्रवक्ता जगदीश साहू से प्रदेश प्रभारी के राजू ने फोन पर बात की. श्री राजू ने कांग्रेस भवन से श्री साहू का नेम प्लेट हटाये जाने और उनका नाम बिगाड़ कर लिखे जाने के बारे में जानकारी ली. श्री राजू ने उनसे पूछा कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं. प्रमाण सहित बतायें, कार्रवाई की जायेगी. श्री साहू का कहना था कि इस संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. लेकिन, वह इस घटना से दुखी हैं. पार्टी ने सम्मान दिया है, लेकिन कुछ नेता स्तरहीन काम कर रहे हैं. श्री राजू का कहना था कि वह कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान देंगे. जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं को पार्टी भूल नहीं सकती है. प्रभारी ने श्री साहू से कहा कि इस पूरे मामले की वह जांच करायेंगे. अध्यक्ष को इस संबंध में निर्देश दिया जायेगा. इधर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रभारी का जैसा निर्देश होगा, आगे की कार्रवाई होगी.सलाहकार परिषद की बैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु जायेंगे कमलेश
रांची.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की सलाहकार परिषद की बैठक 15 व 16 जुलाई को बेंगलुरु में होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश इस बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हिस्सा लेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेज कर बैठक में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. श्री कमलेश 15 जुलाई को बेंगलुरु जायेंगे. वहीं, 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश भर के पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. इस सम्मेलन को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई आला नेता संबोधित करेंगे. इसके बाद पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर अभियान तय करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है